Today Breaking News

गाजीपुर में बीपीई का रिजल्ट घोषित न होने से मानसिक प्रताड़ना का लगाया आरोप

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर की वीर बहादुर सिंह पूर्वाचल विश्वविद्यालय से संबंध समस्त महाविद्यालयों में बीएससी इन फिजिकल एजुकेशन एण्ड स्पोर्ट्स कोर्स के सत्र 2021-22 के परीक्षाफल घोषित कराने के लिए छात्रों ने जिला प्रशासन को पत्रक सौंपा।

छात्रों ने कहा कि बीएससी फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्टस (बीपीई) कोर्स से संबंधित कोई भी दिशा निर्देश नई शिक्षा नीति के अंतर्गत नहीं प्राप्त हुआ है, जिसके कारण वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबंध पीजी कॉलेज गाजीपुर में पढ़ने वाले छात्रों के परीक्षाफल का परिणाम घोषित न होने के कारण समस्त छात्र-छात्राएं मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहे हैं।

आंदोलन की दी चेतावनी

विश्वविद्यालय से मिल रही जानकारी के अनुसार विश्वविद्यालय का परीक्षा विभाग भी इस असमंजस में फंसा है कि किस शिक्षा नीति की पद्धति के अनुसार परीक्षाफल का परिणाम घोषित किया जाए। परीक्षा बीते वर्ष सेमेस्टर के तहत ही कराई गई है, जिसका अभी तक कोई परिणाम घोषित नहीं हुआ। जिसके चलते छात्रों की पढ़ाई भी इस वर्ष बाधित कर दी गई है, जो की छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। बताया कि इसकी शिकायत हमने अपने विद्यालय के प्राचार्य से की हैं जिस पर कोई सुनवाई नहीं हुई है। कहा कि परीक्षा फल जल्द घोषित नही किया गया तो हम आंदोलन को विवश होंगे।

'