Today Breaking News

ग़ाज़ीपुर में जमानत पर छूटते ही हत्यारोपी ने फिल्मी स्टाइल में पिस्टल लहराकर धमकाया; SP बोले- रद्द होगी जमानत

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जमानत पर जेल से बाहर आए शातिर अपराधी का धमकी देते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में असलहा लहराते हुए दिख रहा बदमाश हत्या के मामले में 4 वर्ष तक जेल में रहा और करीब 4 महीने पहले ही जेल से जमानत पर छूटा है।

मामला कासिमाबाद थाना क्षेत्र का है। जहां कुर्सी बैठा शातिर बदमाश हाथ मे असलहा लिए हुए दिख रहा है। बदमाश असलहा लहराते हुए किसी को धमकाते नजर आ रहा है। खुलेआम असलहा लहराते हुए वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस केस दर्ज कर कार्यवाही में जुटी हुई है।

पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। छानबीन में यह भी तथ्य सामने आया है कि वीडियो में धमका रहा शख्स कुछ माह पूर्व हत्या मामले में 4 साल जेल में रहने के बाद जमानत पर बाहर आया है। वीडियो की तहकीकात की जा रही है। साथ ही उसकी जमानत निरस्त कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

रंगदारी न देने पर मारी थी गोली

गौरतलब हो कि बरेसर थाना क्षेत्र के डाही के ग्राम प्रधान जयप्रकाश राम (35 वर्ष) को 23 अगस्त 2017 की शाम को अलावलपुर चट्टी पर सरेआम रंगदारी न देने पर गोली मार दी गई थी। इलाज के दौरान 10 सितंबर को वाराणसी में मौत हो गई थी। इस मामले में सोनू सिंह पहलवान निवासी डाही को जेल भेजा गया था जो कुछ माह पूर्व जमानत पर बाहर आया है। वायरल वीडियो इसी सोनू का बताया जा रहा है।

'