ग़ाज़ीपुर में ससुराल जा रहे युवक की बोलेरो के धक्के से मौत - Ghazipur News
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के हरदासपुर गांव के पास बुधवार को ससुराल जा रहे बाइक सवार युवक की बोलेरो के धक्के से मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत पर परिजन बिलखते रहे।
मऊ जनपद के ढाडी गांव निवासी राहुल राजभर (28) बाइक से अपने ससुराल नेवादा गांव निवासी जनार्दन राजभर के यहां आ रहा था। हरदासपुर गांव के पास पीछे से तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो ने बाइक में धक्का मार दिया। राहुल बाइक समेत सड़क पर गिर पड़ा। उसके सिर में गंभीर चोटें आईं। हादसा होते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे।
तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। कुछ देर बाद नेवादा के लोगों ने राहुल की शिनाख्त की। हादसे की सूचना लोगों ने ससुराल के लोगों को दी। जानकारी होते ही पत्नी निशा रोने- बिलखने लगी। उधर, परिवार के लोग भी गांव से घटना स्थल पर पहुंच गए। पति का शव देखकर पत्नी अचेत हो गई।
परिजनों के रोने से वहां मौजूद लोगों की आंख भी भर आई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। करीमुद्दीनपुर थानाध्यक्ष विश्वनाथ यादव ने बताया कि तहरीर पर अज्ञात बोलेरो चालक के खिलाफ मुकदमा दर्जकर उसकी तलाश की जा रही है।