गाजीपुर में सुरक्षा जवानों और सुपरवाइजर की भर्ती में 40 अभ्यर्थियों का हुआ चयन
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में शासन के द्वारा एसएससीआई कंपनी के द्वारा ब्लॉक परिसर में सुरक्षा जवानों की भर्ती कैंप शिविर आयोजन हुआ। इसमें सुरक्षा सैनिक और सुपरवाइजर सुरक्षा जवानों की भर्ती के तहत सैकड़ों युवाओं ने आवेदन किया था।
इस कैंप शिविर का शुभारंभ सुबह 10 बजे से हुआ। इस कैंप में 100 युवाओं ने आवेदन किया जिसमें 40 युवाओं का चयन किया गया। यह एसएससीआइ कम्पनी के द्वारा दो दिवसीय शिविर लगाया गया है। शनिवार के दिन कासिमाबाद ब्लाक परिसर में शासन के द्वारा एसएससीआई बहुराष्ट्रीय कंपनी के द्वारा सुरक्षा सैनिक और सुरक्षा सुपरवाइजर जवानों की भर्ती के कैंप शिविर का आयोजन किया गया।
अधिकारियों ने जांचे दस्तावेज
इस कैंप शिविर में सुबह से ही क्षेत्र के सैकड़ों युवा बेरोजगारों की हुजूम लगा रहा है। कंपनी के द्वारा आए हुए अधिकारियों के द्वारा मौके पर मापदंड और दस्तावेज की जांच किया गया। भर्ती प्रक्रिया में 100 युवाओं ने आवेदन किया था, जिसमें आज 40 बेरोजगार युवाओं का चयन किया गया।