Today Breaking News

गाजीपुर में आग से 4 झोपड़ियां जलकर राख

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में सुहवल थाना क्षेत्र के भगीरथपुर में बुधवार को अचानक आग लग गई। आग लगने से चार आवासीय झोपडियां एवं उसमें रखा घर गृहस्थी का पूरा सामान जलकर राख हो गया। इससे पीड़ित परिवार को करीब तीन लाख का नुकसान हुआ है। जिसके चलते पूरा परिवार गर्मी के इस मौसम में खुले आसमान के नीचे आ गया है।

आग लगने के बाद ग्रामीणों ने तत्काल फायर ब्रिगेड एवं पुलिस को सूचना दी। सूचना के कुछ देर बाद ही मौके पर पुलिस व फायर ब्रिगेड पहुंच गई और ग्रामीणों के मदद से आग पर काबू पाने में जुट गई। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक गृहस्थी का पूरा सामान, कपड़ा, महत्वपूर्ण कागजात, चारपाई, खाद्यान्न, जानवरों का चारा आदि अन्य सामान जलकर राख हो गया। लोगों ने इसकी सूचना राजस्व कर्मियों को दे दिया।

राजस्व विभाग ने किया सर्वे

पीड़ित ने बताया कि वह अपने परिजनों के साथ खेत में काम करने गया था। तभी उसे सूचना मिली कि उसकी चारों आवासीय झोपड़ियों में‌ आग की लपटे उठ रही है। लेखपाल अमित राय ने बताया कि आगलगी का सर्वे कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को‌ प्रेषित कर दिया गया है। ,जल्द ही सरकारी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

'