ग़ाज़ीपुर में मुख्तार अंसारी की 2 बेनामी जमीनों को आयकर विभाग ने किया जब्त, गणेश मिश्रा के नाम थी सम्पत्ति
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में माफिया मुख्तार अंसारी पर कानून का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। मुख्तार गैंग के खिलाफ सरकार का एक्शन लगातार जारी है। इसी क्रम में आईटी विभाग ने गाजीपुर में मुख्तार की दो बेनामी सम्पत्ति जब्त कर ली है।
आयकर विभाग ने गाजीपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र के कपूरपुर इलाके में स्थित मुख्तार अंसारी की बेनामी संपत्ति के रूप में दो जमीनों को जब्त किया है। इनकम टैक्स विभाग ने मुख्तार की 0.11748 हेक्टेयर और 0.254 हेक्टेयर जमीन सीज की है। जब्त की गई सम्पत्ति मुख्तार गैंग के सदस्य गणेश मिश्रा के नाम थी।
आयकर विभाग (बेनामी निषेध इकाई), लखनऊ के अधिकारियों ने आज गाजीपुर पहुंचकर कपूरपुर एन.जेड.ए. स्थित आराजी नम्बर 139/4, रकबा 0.11748 हेक्टेयर व आराजी नम्बर 139/6, रकबा 0.254 हेक्टेयर गणेश दत्त मिश्रा के नाम खरीदी गई मुख्तार अंसारी की बेनामी संपत्ति लेन-देन (निषेध) अधिनियम, 1988 के अंतर्गत आयकर विभाग, लखनऊ के द्वारा कुर्क की गई है।
डुगडुगी बजाकर की गई मुनादी
अब इस संपत्ति की खरीद-बिक्री अथवा अन्य किसी प्रकार का हस्तांतरण निषेध है। यह कार्यवाही आयकर आयुक्त के निर्देश पर हुई है। कार्यवाही के दौरान आयकर विभाग के अधिकारियों के साथ स्थानीय पुलिस की टीम भी मौजूद रही। कुर्क की कार्यवाही बाकायदा डुगडुगी बजाकर मुनादी के साथ की गई।