ग्राम प्रधान ने जमीन पट्टा कराने के नाम पर लिए 3.60 लाख, पीड़ित परिवार ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, मऊ. मऊ में नई बस्ती के ग्राम प्रधान ने जमीन पट्टा कराने के नाम पर पीड़ित परिवार से लाखों रुपये हड़प लिए। पीड़ित परिवार ने न्याय की गुहार लगाते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप दिया है। पीड़ित परिवार के पैसा वापस मांगने पर ग्राम प्रधान द्वारा धमकियां दी जा रही है। पिछले सात महीनों से पीड़ित परिवार अधिकारियों के कार्यालय का चक्कर लगा रहा है। पीड़ित परिवार का न तो पैसा वापस मिला और न ही जमीन का पट्टा हो सका है।
बुजुर्ग पिता अपनी बेटी और उसके चार बच्चों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। लगभग चार साल पहले जमीन का पट्टा कराने के लिए ग्राम प्रधान से मिलकर रामचंद्र पासी ने मदद की गुहार लगाई थी। लेकिन ग्राम प्रधान राम भवन यादव ने पैसों की मांग करते हुए जमीन पट्टा कराने की बात कही, जिसके बाद परिवार के लोगों ने जैसे तैसे करके 3.6 लाख रुपया ग्राम प्रधान को दे दिया।
लेकिन इसके बाद भी परिवार को उनके जमीन का पट्टा नहीं मिल सका। धीरे-धीरे दिन बीतते गए और कई महीने बीत गए। जिसके बाद परिवार के लोगों ने ग्राम प्रधान से मिलकर पैसे वापस लेने की बात कही, लेकिन ग्राम प्रधान पैसा देने से इनकार कर दिया। पीड़ित परिवार द्वारा बार-बार अपना पैसा मांगने पर चुनाव में पैसा खर्च हो जाने के बात कहने लगा। रामचंद्र पासी को ना तो उनके जमीन का पट्टा मिला ना प्रधान को दिए हुए पैसे मिले।
पीड़ित परिवार खा रहा दर-दर की ठोकरें
पीड़ित परिवार के लोगों ने स्थानीय पुलिस से शिकायत करके मदद की गुहार लगाई, लेकिन इसके बावजूद भी पुलिस द्वारा कोई मदद नहीं की गई। जिसके बाद पीड़ित परिवार के लोग मुख्यालय आकर दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है। महीनों से अधिकारियों के कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं। न्याय के लिए दर-दर भटक रहे हैं, लेकिन अभी तक कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई।
3.60 लाख रुपये प्रधान को दे दिए
जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने के बाद पीड़ित रामचंद्र पार्टी ने बताया कि हमने अपने प्रधान से जमीन पट्टा कराने को कहा इसके बाद उन्होंने हमसे पट्टा कराने के लिए पैसे ले लिए। हमने धीरे-धीरे इकट्ठा करके 3.60 लाख रुपये प्रधान को दे दिए। अब जब राम भवन यादव की प्रधानी खत्म हो गई तो पैसा वापस मांगने पर उनके द्वारा लाठी-डंडों से मारने की धमकी दी जाती है।
पीड़ित ने आगे बताया कि जिस जमीन पर हम रह रहे हैं उसी जमीन का पट्टा कराने के लिए ग्राम प्रधान ने हमसे पैसा लिया था। लेकिन हमें पट्टा भी नहीं मिला और हमारा पैसा भी वापस नहीं दे रहा है। आज हम कलेक्ट्रेट पर आकर जिला अधिकारी से मिले और उनसे शिकायत करते हुए न्याय दिलाने की बात कही है।