Today Breaking News

गाजीपुर में सरकारी भांग की दुकानों पर खुलेआम बिक रहा गांजा, गांजे की बिक्री का वीडियो वायरल

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाज़ीपुर जिले में सरकारी भांग की तमाम दुकानों पर खुलेआम गांजा बेचे जाने का मामला प्रकाश में आया है। जिले में सरकारी भांग की दुकानों पर गांजे की बिक्री का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में सरकारी भांग की दुकानों पर खुलेआम गांजा बेचा जा रहा है। इतना ही नहीं वायरल वीडियो में दुकानदार गांजा बेचने की बात भी स्वीकार कर रहा है। गाजीपुर में सरकारी भांग की दुकानों में गांजा बिक्री के मामले को लेकर जिला आबकारी अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।

लाइसेंसी दुकानों पर गांजा बिक्री की मिली शिकायतें

इस पूरे मामले पर जिलाधिकारी आर्यका आखरी ने कहा कि भांग के लाइसेंसी दुकानों पर गांजा बिक्री की शिकायतें मिली है। इसकी जांच कराई जाएगी। यदि ऐसा पाया जाता है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

भांग बेचने के लिए होते हैं सरकारी ठेके

वहीं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने कहा कि वायरल वीडियो और मामले की जांच कराई जाएगी। आपको मालूम है कि भांग बेचने के सरकारी ठेके होते हैं। उसकी जो भी नियमावली है, उसके अनुरूप कार्य नहीं होगा तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

वहीं दूसरी ओर सरकारी भांग की दुकान से गांजा बिक्री का वीडियो वायरल होते ही, इस तरह के गोरखधंधे से जुड़े लोगों के बीच हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।

'