Credit Card Se UPI Payment Kaise Kare: क्रेडिट कार्ड से यूपीआई पेमेंट कैसे करें, जानें ऐप से लिंक करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. How to use credit card to make UPI payments (Credit Card Se UPI Payment Kaise Kare: ): मौजूदा वक्त में UPI के जरिए ट्रांजैक्शन काफी तेजी से बढ़ा है। लोग एक दूसरे को पैसै भेजने या मंगाने के लिए, बिल पेमेंट के लिए या फिर शॉपिंग जैसे कामों के लिए यूपीआई ऐप का इस्तेमाल करते हैं। इस सुविधा के जरिए आप कभी भी और कहीं से भी किसी को भी चंद सेकेंडों के अंदर ही पैसा भज सकते हैं।
हालांकि अभी तक UPI केवल डेबिट कार्ड के जरिए ही यूपीआई ऐप को इस्तेमाल करने की सुविधा मौजूद थी। पर पिछले कुछ दिनों में कई सारे बैंकों ने क्रेडिट कार्ड के जरिए यूपीआई पेमेंट करने की सुविधा को शुरू कर दिया है।
RBI ने जनता की सुविधा के लिए RuPay क्रेडिट कार्ड को UPI से जोड़ने की अनुमति दी है।
Axis बैंक के कस्टमर्स क्रेडिट कार्ड से भी कर सकते हैं UPI पेमेंट
Axis बैंक ने भी अपने ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड के जरिए यूपीआई पेमेंट करने की सुविधा का लाभ दे रहा है। एक्सिस बैंक के ग्राहक रूपे क्रेडिट कार्ड को अपने यूपीआई ऐप से जोड़ कर इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको कुछ प्रोसेस से भी होकर गुजरना होगा। आइये जानते हैं कि कैसे आप अपने रूपे क्रेडिट कार्ड को यूपीआई ऐप से लिंक कर सकते हैं।
क्रेडिट कार्ड को UPI से लिंक करने का पूरा प्रोसेस
- सबसे पहले अपने BHIM ऐप खोलें और 'लिंक बैंक अकाउंट' पर क्लिक करें।
- वहां पर प्लस ऑप्शन '+,' पर क्लिक करना हगा। इसके जरिए आप अपने ऐप में दूसरा बैंक अकाउंट जोड़ सकते हैं। आप बैंक खाता या क्रेडिट कार्ड सेवा चुन सकते हैं।
- क्रेडिट कार्ड सर्विसेज के ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद अपना मोबाइल नंबर और इससे जुड़ी बाकी जानकारियों को दर्ज करें।
- चौथे स्टेप में आपको अपने क्रेडिट कार्ड के अंतिम 6 अंकों और क्रेडिट कार्ड की वैलिडिटी को दर्ज करना होगा। इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा आपको उसे इंटर करना होगा।
- इसके बाद आपको अपना यूपीआई पिन सेट करना होगा। जिसके बाद आपके रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस पूरा हो जाएगा और आप डेली ट्रांजैक्शन भी कर पाएंगे।