Today Breaking News

ग़ाज़ीपुर में शॉर्ट सर्किट से पांच रिहायशी झोपड़ी जली, बाइक समेत गृहस्थी का सामान जलकर राख

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जमानियां कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मतसा गांव में रविवार को हाईटेंशन तार से निकली चिंगारी से पांच रिहायशी झोपड़ियां जलकर राख गई। आग में तीन लोग झुलस गए। वहीं आग में एक बाइक भी आग के साथ गृहस्थी का पूरा समान राख हो गया। घायलों को नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंचे जमानियां विधायक प्रतिनिधि मन्नू सिंह ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने के साथ कपड़े उपलब्ध कराए। साथ ही हालचाल पूछा। वहीं जमानियां के विधायक ओमप्रकाश सिंह ने फोन से पीड़ित परिवार को सांत्वना दी और अधिकारियों से बातचीत कर पीड़ित परिवारों को सरकारी सहायता उपलब्ध कराने को कहा।

ग्रामीणों ने बताया कि मतसा गांव के श्याम सुंदर व संदीप अपने परिजनों के साथ सिवान में खेत में काम करने चले गये थे। इसी दौरान अचानक श्यामसुंदर के झोपड़ी में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। लोगों ने बताया कि इसकी सूचना दी गई। इसके बाद सभी आग बुझाने में जुट गए। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पीड़ित श्याम सुदंर ने बताया कि आग से चार रिहायशी जबकि संदीप का एक रिहायशी झोपड़ी के अलावा घर गृहस्थी का पूरा समान जलकर राख हो गया।

आग बुझाने में संदीप,रिंकू व रेशमी झुलस गये। एसडीएम डॉक्टर हर्षिता तिवारी ने बताया नुकसान का आकलन किया जा रहा है। जल्द सहायता राशि प्रदान की जाएगी।एसडीएम डाक्टर हर्षिता तिवारी ने बताया कि नुकसान का आकलन किया जा रहा है,जल्द ही सहायता दी जायेगी।

'