कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच ग़ाज़ीपुर जिला अस्पताल में लापरवाही, कोई गाइडलाइन नहीं
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पूरे देश में कोरोना के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है, वहीं गाजीपुर जिला अस्पताल में सर्दी जुखाम के मरीजों की संख्या भी मौसम बदलने के साथ बढ़ी हुई है। शासन द्वारा कोरोना को देखते हुए गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है। बावजूद इसके जिला अस्पताल में लापरवाही बरती जा रही है। स्वास्थ्य विभाग कोरोना नियमों का पालन कराने के लिए सख्ती नहीं दिखा रहा है।
जिला अस्पताल के पर्ची काउंटर पर ओपीडी में इलाज कराने के लिए लोगो की भीड़ लाइन में दिख ही जाती है, जिनमें से ज्यादातर लोग बिना मास्क के नजर आते हैं। मरीज सहित तीमारदार जल्दबाजी के चक्कर में धक्का मुक्की करते दिख जाते है। अस्पताल में आने वाले मरीजों में सबसे ज्यादा मरीज बुखार, खांसी, जुकाम जैसे लक्षणों के आ रहे हैं।
ओपीडी में फिजीशियन कक्षों के बाहर मरीजों की लंबी लाइन लगी रही। निःशुल्क दवा काउंटर पर भी मरीजों सहित तीमारदारों की लंबी लाइन देखने को मिल रही है। चिकित्सकों की मानें तो इस समय मौसम के बदलाव के साथ ही सर्दी जुखाम के मरीजों की संख्या में इजाफा है। ज्यादातर इसी तरह के मरीज अस्पताल में इलाज कराने आ रहे हैं।
हर दिन 500 से ज्यादा लोगों की जांच
देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर उमेश कुमार ने बताया कि गाजीपुर के तमाम सरकारी अस्पतालों में प्रतिदिन लगभग 500 से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच की जा रही है। फिलहाल जिले में अभी तक एक भी संक्रमित नहीं पाया गया है।