Ghazipur News: ग़ाज़ीपुर में चिलचिलाती धूप दिखा रही तेवर
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. चिलचिलाती धूप अपने तेवर दिखा रही है। तापमान भी 40 से बढ़ कर 43 डिग्र्री तक पहुंच गया है। ऐसे में घर से निकलना मुश्किलों भरा हो गया है। चलने वाली गर्म हवाओं से लोग बेहाल है। सड़कों पर सन्नाटा पसर गया है।
जिले में गर्मी के तेवर सख्त होते जा रहे हैं। बढ़ती गर्मी का आलम है कि लोग दोपहर में घरों में बैठना ही पसंद कर रहे हैं। गर्मी और लू से दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। मार्च माह के दुसरे पखवाड़े से तेज धूप के साथ गर्मी का असर दिखने लगा है। चिलचिलाती धूप से बचने के लिए लोग जुगत करने में जुट गए थे।
खास तौर पर वे लोग जो सुबह काम के चलते घरों से बाहर निकल गए थे। दोपहर होते होते तेज धूप से और गर्मी से बचने के लिए लोग छाया की तलाश करते दिखे। तीखी धूप में छात्र-छात्राएं भी तौलिया गमछा या अन्य उपाय से धूप से बचने की कोशिश करते रहे। पीजी कॉलेज के कृषि विज्ञान एवं मौसम वैज्ञानिक कपिल देव शर्मा ने बताया कि आगामी पांच दिनों के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री सेंटीग्रेड एवं न्यूनतम तापमान 23 से 24 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रहने की संभावना है।