ग़ाज़ीपुर में हथियार के साथ चोरी की बाइक पर सवार एक गिरफ्तार, सिपाहियों ने दौड़ाकर दबोचा
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. बहादुरगंज नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण कराने हेतु लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा रही है। इसी क्रम में कासिमाबाद कोतवाली पुलिस ने सलामतपुर पुलिया के पास से एक अभियुक्त को एक अदद तमंचा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस 315 गिरफ्तार किया है। वह चोरी की बाइक से जा रहा था। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त को विभिन्न धाराओं में कार्रवाई कर जेल भेज दिया।
कासिमाबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिव प्रताप वर्मा ने बताया कि नगर निकाय चुनाव को लेकर अति निरीक्षक मोहम्मद सरवर सलामतपुर भैंसही पुल के पास संदिग्ध लोगों को लेकर चेकिंग अभियान चला रहे थे, तभी एक बाइक सवार आता दिखाई दिया। पुलिस ने जब उसे रोकने का प्रयास किया, तो वह भागने लगा। इसके बाद पुलिस ने संदिग्ध को दौड़ाकर पकड़ लिया।
पुलिस की पूछताछ में संदिग्ध ने अपना नाम सरवन विश्वकर्मा पुत्र कैलाश विश्वकर्मा बताया है। वह कासिमाबाद के मिश्रौली चिलबिली गांव का रहने वाला है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक मोहम्मद सरवर, हेड कांस्टेबाल आबिद अली, कांस्टेबल राजेश और अनुराग वर्मा शामिल रहे। कासिमाबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिवप्रताप वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त को संबंधित धाराओं के साथ आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।