मुख्तार अंसारी की पत्नी अब 50 हजार की इनामिया हुई, ग़ाज़ीपुर में अपराधियों की सूची जारी की गई
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर पुलिस ने जिले के 12 इनामिया अपराधियों की सूची जारी की है। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी सहित 12 पुरस्कार घोषित अपराधियों की सूची जारी की है।
जारी सूची के मुताबिक सदर कोतवाली अंतर्गत सोनू मुसहर के ऊपर 25000, सद्दाम हुसैन के ऊपर 25000, अमित राय के ऊपर 25000, अंगद राय पर 25000, जाकिर हुसैन पर 50000 और मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी पर 50000 का इनाम घोषित किया गया है।
बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे
इसके अलावा नंदगंज थाना अंतर्गत वीरेंद्र दुबे पर 25000, अंकित राय पर 25000, दुल्लहपुर थाना अंतर्गत अंकुर यादव पर 25000, कासिमाबाद कोतवाली अंतर्गत अशोक यादव पर 25000, भांवरकोल थाना अंतर्गत रवि बिंद पर 25000 और सोनू बिंद पर 25000 का पुरस्कार घोषित किया गया है। पुलिस के मुताबिक इनानिया बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
मुख्तार अंसारी की पत्नी पर दर्ज हैं कई केस
मालूम हो कि बाहुबली मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी के खिलाफ थाना कोतवाली में धारा 406, 420, 386, 506 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत है। जिसमें 5 मार्च को 25000 का इनाम घोषित किया गया था। जिसे 13 अप्रैल को बढ़ाते हुए 50,000 किया गया है।
पुलिस प्रशासन के मुताबिक अपराध पर अंकुश लगाने और अपराधियों को पकड़ने के लिए अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में पुलिस प्रशासन ने 12 इनामिया बदमाशों की सूची जारी की है।