बाहुबली मुख्तार अंसारी के शूटर अंगद राय को बिहार से ग़ाज़ीपुर कोर्ट लाने की तैयारी, इस दिन है पेशी
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. बाहुबली मुख्तार अंसारी के शूटर अंगद राय को बिहार से गाजीपुर लाने की तैयारी गाजीपुर पुलिस ने कर ली है। पप्पू गिरी को फिरौती और धमकी देने के मामले में 13 मई को अंगद को कोर्ट में प्रस्तुत करना है। पिछले दिनों शराब के साथ बिहार की भभुआ पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था। अंगद को गाजीपुर लाने के लिए कोर्ट से पुलिस ने वारंट बी हासिल कर लिया है।
बीते 3 मार्च को डीलिया के रहने वाले पप्पू गिरी ने सदर कोतवाली में अंगद राय के खिलाफ तहरीर दी थी। शिकायत में उन्होंने यह लिखा था कि अंगद राय के कहने पर अमित राय और विश्वनाथ राय ने पप्पू गिरी को एक पुराने मामले में गवाही नहीं देने की धमकी दी थी। साथ ही उससे 5 लाख रुपए की फिरौती भी मांगी थी। पप्पू गिरी की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया था। पुलिस इस मामले की विवेचना कर रही थी।
पुलिस कर सकती है तारीख बढ़ाने की अपील
पप्पू गिरी को पहले ही लोअर कोर्ट से एक मामले में आजीवन कारावास की सजा हो चुकी है। वह अपर कोर्ट से जमानत पर रिहा चल रहा हैृ। अंगद और उसके सहयोगी अमित राय और विश्वनाथ राय पर पुलिस ने इनाम घोषित कर दिया था। इन सभी पर 25-25 का इनाम घोषित है। विश्वनाथ राय को पुलिस पहले ही पकड़ चुकी है। उसके बाद यह खबर सामने आयी की भभुआ जिले के दुर्गावती थाना पुलिस ने अंगद को शराब के साथ पकड़ा है। अंगद को भभुआ से लाने के लिए गाजीपुर पुलिस ने कोर्ट से वारंट बी हासिल कर लिया है। 13 तारीख को न्यायालय के समक्ष अंगद राय को प्रस्तुत किया जाना है। इसी दौरान नगर निकाय चुनाव की मतगणना भी है। ऐसे में संभव है कि कोर्ट में पुलिस की ओर से अर्जी डालकर तारीख बढ़ाने की अपील की जा सकती है।