ग़ाज़ीपुर में पुलिस मुठभेड़ में दो वांछित बदमाश गिरफ्तार, एक को लगी गोली
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में शुक्रवार की बीती रात पुलिस टीम से मुठभेड़ में गोली लगने से एक हत्यारोपी घायल हो गया। वहीं, एक अन्य साथी के साथ दोनों बदमाशों को पकड़ लिया गया है। पुलिस की यह मुठभेड़ शहर कोतवाली क्षेत्र में उस वक्त हुई, जब पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। फिलहाल घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है, जबकि दूसरा पुलिस की हिरासत में है।
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के भूतहियाताडं पर टीम के साथ कोतवाल तेज बहादुर सिंह चेकिंग कर रहे थे। तभी एक बाइक पर सवार दो बदमाश सम्राट ढाबा की तरफ से आते हुए दिखाई दिये। बदमाशों को पुलिस टीम ने रोकने का इशारा किया गया तो बदमाशों ने जान मारने की नीयत से पुलिस टीम पर फायर करते हुए शादियाबाद की तरफ भागने लगे। इसके बाद पुलिस ने पीछा करते हुए मीरनपुर हाईवे मोड़ के पास घेराबन्दी भी की। स्वाट टीम भी मौके पर पहुंच गई। मीरनपुर सक्का हाईवे के पास बदमाशों ने अपने को घिरता हुआ देख पुलिस टीम पर जानलेवा हमला/फायरिंग किया।
पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में चलाई गोली
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को गोली लग गई, जबकि मौके से एक बदमाश अंधेरे में भागने का प्रयास किया। जिसको घेर कर पुलिस टीम ने तमंचे के साथ पकड़ लिया गया। घायल बदमाश को इलाज हेतु जिला अस्पताल भेजा गया। घायल बदमाश विवेक राय उर्फ रावण थाना कोतवाली व थाना सुहवल मे हुई हत्या के मामले का वांछित था। दूसरे पकड़े गये बदमाश का नाम शशिभूषण शर्मा उर्फ भोलू है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुठभेड़ में घायल बदमाश विवेक राय ने आदित्य नाम के युवक की हत्या के मामले में शामिल है। आदित्य एक महीने से लापता था। एक दिन पहले उसका शव बरामद हुआ है। आदित्य की हत्या का मामला कोतवाली में दर्ज है। जिसमें एक आरोपी की निशानदेही पर 1 दिन पूर्व शासकीय अधिवक्ता के अहाते से शव बरामद किया गया है। एसपी ने बताया कि आदित्य का शव बरामद होते ही विवेक राय अपने साथी के साथ भागने की फिराक में था। पुलिस गिरफ्तार हुए दूसरे बदमाश शशि भूषण शर्मा के आपराधिक इतिहास की छानबीन में जुटी हुई है।