ट्रेनों में अब कम किराए पर ही AC का मजा, जनरल कोच वालों के लिए तैयारी
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, मुरादाबाद. जनरल डिब्बों में सफर करने वाले रेलयात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे अब ट्रेनों के जनरल कोचों को वातानुकूलित कोचों में बदलेगा। इससे आम यात्रियों का सफर सुखद होगा। एसी कोच होने से रेल यात्रियों को सफर में धूल धक्कड़ और अनावश्यक भीड़ की धक्का-मुक्की नहीं झेलनी होगी। ये नए इकनॉमी एसी कोच नई पटरियों पर आधुनिक तकनीक के साथ तेज रफ्तार के चल सकेंगे।
उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधरी गुरुवार को मुरादाबाद मंडल के पहले दौरे पर थे। बिजनौर दौरे को पूरा करने के बाद शाम को वह डीआरएम दफ्तर में मीडिया से रूबरू हुए। उनका कहना था कि रेलवे लगातार आधुनिक तकनीक को बढ़ावा दे रहा है। समय के साथ ही रेलवे की तस्वीर बदल रही है।
नए इकनॉमी कोच नई पटरियों पर आधुनिक तकनीक के साथ दौड़ रहे हैं। तकनीक को बढ़ावा देते हुए जनरल कोचों को भी अब वातानुकूलित कोचों में बदला जाएगा। बताया कि आने वाले दिनों में वंदे भारत ट्रेन में भी बदलाव नजर आएगा। अभी तक वंदे भारत में सिर्फ चेयरकार की ही सुविधा उपलब्ध है, लेकिन जल्द ही वंदे भारत में स्लीपर क्लास की भी सुविधा होगी।
इससे रेल यात्रियों का सफर सुखद और रफ्तार भरा होगा। जीएम ने कहा कि आने वाले दिनों में माल की लोडिंग बढ़ाने और यात्री ट्रेनों के बिना अवरोध के संचालन की तैयारी की जा रही है। रेल संचालन सुरक्षित बनाने के अलावा बाधारहित संचालन, आधुनिक सिग्नल प्रणाली और लंबे ब्लॉक को छोटे ब्लॉक में बदलने का काम तेजी से चल रहा है। लोडिंग बढ़ाना भी रेलवे की प्राथमिकता में शामिल है। कहा कि कि आने वाले दिनों में यात्रियों के सामने रेलवे का नया चेहरा होगा।
इससे पहले जीएम ने गजरौला से बिजनौर रेल मार्ग का जायाजा लिया। एसी एक्सप्रेस से बुधवार देर रात मुरादाबाद पहुंचे जीएम गुरुवार की सुबह ही अपने विशेष कोच से निकलकर से निरीक्षण कोच में सवार हो गए। जीएम ने गजरौला, चांदपुर स्याऊ, नजीबाबाद, बिजनौर रेलवे स्टेशनों पर साफ सफाई, संरक्षा आदि का जायजा लिया। इस दौरान डीआरएम अजय नंदन, एडीआरएम एनएन सिंह, राकेश सिंह, सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह समेत अन्य अधिकारी तथा स्टाफ मौजूद रहा।