Today Breaking News

गाजीपुर में आदर्श आचार संहिता लागू, निकाय चुनाव को लेकर आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के मद्देनजर जिलाधिकारी के निर्देश पर आदर्श आचार संहिता लागू की जा चुकी है। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने नगर पालिका एवं नगर पंचायत के समस्त जनपदवासियों से अपील किया है कि आदर्श आचार संहिता का शत प्रतिशत पालन करें। किसी प्रकार का जूलुस एवं भीड़ भाड़ न बनाएं, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।

अवकाश के दिन भी होगा नामांकन

जिलाधिकारी ने बताया कि संबंधित चुनाव में नाम निर्देशन के लिए निर्धारित अन्तिम दिनांक तक की अवधि में पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाश दिवसों में भी नाम निर्देशन पत्रों की बिक्री, उसकी प्राप्ति की कार्रवाई निर्वाचन अधिकारी/सहायक निर्वाचन अधिकारी द्वारा की जाएगी। ये समय सारिणी के मध्य पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाश दिवसों पर संबंधित कार्यालय खुले रहेगें और निर्धारित समय सारिणी के अनुसार ही कार्रवाई की जाएगी।

11 से 17 अप्रैल तक चलेगी नामांकन प्रक्रिया

जिले में नगर पंचायत एवं नगर पालिका के मतदान के लिए नामांकन की प्रक्रिया 11 से 17 अप्रैल तक चलेगी। नगर पालिका गाजीपुर एवं नगर पंचायत जंगीपुर के प्रत्याशियों के नामांकन तहसील सदर के कार्यालय कक्ष एवं कोर्ट में होगा।

इसके अतिरिक्त जिले की अन्य नगर पंचायतों एवं नगर पालिकाओं के प्रत्याशियों का नामांकन संबंधित उप जिलाधिकारी कार्यालय में किए जाएंगे। जिसके लिए पर्याप्त बैरिकेडिंग बीती देर रात तक कर ली गई। जिला प्रशासन के मुताबिक, नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर नामांकन प्रक्रिया सकुशल संपन्न कराने की तैयारी पूरी हो चुकी है। मंगलवार से नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ होगी। मालूम हो कि गाजीपुर में 4 मई को मतदान होना है।

'