Today Breaking News

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! वाराणसी सिटी से नई दिल्ली के लिए हर सोमवार-शनिवार को नई गर्मी स्पेशल ट्रेन

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी सिटी से नई दिल्ली के आनंद विहार के लिए नई स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। गर्मी के दिनों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन द्वारा यह फैसला लिया गया है। ट्रेन नंबर 04052/04051 आनंद विहार टर्मिनस-वाराणसी सिटी-आनन्द विहार टर्मिनस समर स्पेशल ट्रेन 23 अप्रैल से 13 मई तक चलेगी। नई दिल्ली के आनंद विहार से वाराणसी सिटी के बीच यह कुल 7 फेरे लगाएगी। कल आनंद विहार से रात 11 बजे इसका पहला संचालन होगा।

यह ट्रेन वाराणसी सिटी से 24 अप्रैल को आनंद विहार के लिए प्रस्थान करेगी। हर सोमवार और शनिवार को शाम 6 बजकर 15 मिनट पर चलेगी। बीच में यह ट्रेन प्रतापगढ़ में 22.45 बजे, दूसरे दिन लखनऊ में 01.35 बजे, चंदौसी में 08.35 बजे और मुरादाबाद में 10.30 बजे पहुंचेगी। वहीं, दोपहर में 1 बजकर 20 मिनट पर आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी।

आनंद विहार से रात में 11 बजे छूटेगी ट्रेन

आनंद विहार से यह ट्रेन रोजाना रविवार और शुक्रवार को बनारस के लिए चलेगी। 23 अप्रैल यानी कि कल ही रात 11 बजे आनंद विहार से निकलकर अगले दिन शाम 4 बजकर 30 मिनट पर वाराणसी सिटी स्टेशन पहुंचेगी। बीच में यह ट्रेन मुरादाबाद से 02.40 बजे, चंदौसी से 03.22 बजे, लखनऊ से 09.45 बजे और प्रतापगढ़ से 12.55 बजे छूटेगी। रेलवे प्रशासन की ओर से बताया गया है कि इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेजयान के लिए 2 बोगी, शयनयान श्रेणी के 4, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 12, वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी के 1 कोच सहित कुल 19 कोच लगाए जाएंगे।

'