Today Breaking News

Ghazipur News: आसमान में छाए रहेंगे बादल, लेकिन नहीं होगी तेज बारिश

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. अप्रैल महीने में मई-जून की गर्मी का कहर झेल रहे लोगों को बीती शाम तेज हवाओं के साथ हुई बारिश ने राहत दी है। तिरालिस डिग्री की भीषण गर्मी में अगले कुछ दिनों तक तापमान में गिरावट बनी रहने की उम्मीद है। कृषि विज्ञान केंद्र पीजी कॉलेज के मौसम विशेषज्ञ कपिल देव शर्मा ने बताया कि भारत मौसम विज्ञान विभाग से प्राप्त आगामी दिनों के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार मध्यम बादल छाए रहने की सम्भावना के साथ कुछ स्थानों पर बूंदा-बांदी होने की सम्भावना है।

अधिकतम तापमान 38 से 41 डिग्री सेंटीग्रेड व न्यूनतम तापमान 22 से 23 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रहने की संभावना है। पश्चमी हवा औसत 10 से 12 किलोमीटर प्रति घंटा से चलने की उम्मीद है। बताया कि 25 अप्रैल तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है। तेज बारिश की संभावना नहीं है।

फसलों की देखभाल की दी सलाह

उन्होंने किसानों से विशेष सतर्कता बरतते हुए फसलों की देखभाल की सलाह दी है। मालूम हो कि पिछले कुछ दिनों से तापमान में बेतहाशा वृद्धि दर्ज की जा रही थी। गर्मी का पारा 43 डिग्री तक पहुंच चुका था। भीषण गर्मी और लू के चलते हैं लोग बेहाल नजर आ रहे थे।

गाजीपुर का मौसम कैसा रहेगा

गाजीपुर में बीती शाम हुई तेज हवाओं के साथ बारिश ने तापमान में 6 से 7 डिग्री तक कमी लाई है। जिसके बाद गर्मी से बेहाल लोगों ने राहत महसूस की है। विशेषज्ञों की मानें तो आने वाले कुछ दिनों से ऐसा ही मौसम बना रहेगा।

'