Today Breaking News

Ghazipur News: क्राप कटिंग से डीएम ने ली उपज की जानकारी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में क्रॉप कटिंग प्रयोग के आधार पर जिले में फसलों की औसत उपज और उत्पादन के आंकड़े तैयार किए जाते हैं, जिससे उत्पादन का सटीक आकलन प्राप्त किया जाता है। क्रॉप कटिंग के प्रयोग के आधार पर ओलावृष्टि, भारी वर्षा और अन्य नुकसान से फसलों की बीमा की राशि निर्धारित की जाती है।


इसी सिलसिले में आज डीएम आर्यका अखौरी की उपस्थिति में ग्राम बबेड़ी के निवासी चंद्रिका राम के खेत की क्रॉप कटिंग कराई गई। डीएम ने खेत का नक्शा और भू-अभिलेखो की जांच करते हुए काश्ताकार से बोए हुए फसल की जानकारी ली।

क्रॉप कटिंग 43.3 वर्ग मीटर की गई, जिसमें 9.980 गेहूं निकला। इस क्रम कुल टोटल की दर से 23.04 कुंतल प्रति हेक्टेयर इस क्रॉप कटिंग के दौरान गेहूं निकला। डीएम ने किसानों को अपने नजदीकी क्रय केन्द्रों पर बेचने की सलाह दी, जिससे की उन्हें अपने फसल का उचित मूल्य मिल सके।

बिचौलियों के बहकावे में न आएं

उन्होंने किसानो से आग्रह किया कि किसी भी बिचौलियों के बहकावे न आएं। डीएम ने जिले के सभी किसानों से अपने-अपने खेतों में पराली न जलाने की अपील की। मौके पर एसडीएम सदर प्रतिभा मिश्रा, सदर तहसीलदार एवं लेखपाल मौजूद रहे।

'