वाराणसी में सिक्स लेन के लिए अधिग्रहीत होगी जमीन, इन मार्गों से जुड़ेगा आउटर रिंग रोड
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. आउटर रिंग रोड पर फिलहाल फोरलेन बनाया जाएगा। उसके साथ सर्विस रोड भी बनेगा जिससे दुर्घटनाएं नहीं हो। हालांकि, जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया सिक्सलेन के हिसाब से की जाएगी जिससे भविष्य में जरूरत पड़ने पर फोरलेन सड़क को सिक्सलेन में बदला जा सके।
आउटर रिंग रोड को जिले के प्रमुख सड़कों से जोड़ा जाएगा जिससे राहगीर को लंबी दूरी तय न करनी पड़े। यदि जिले को जोड़ने वाली सड़क एक लेन है तो उसे दो लेन बनाकर रिंग रोड से जोड़ा जाएगा।
होटल, रेस्टोरेंट और पार्किंग का होगा निर्माण
कई जिलों को जोड़ने वाले आउटर रिंग रोड पर यात्रियों की सुविधा को देखते हुए होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा, चाय-पान की दुकान, होटल, गेस्ट हाउस, पेट्रोल पंप और बैठने के लिए बेंच लगाए जाएंगे। आउटर रिंग रोड की लंबाई 300 किलोमीटर से अधिक होगी, ऐसे में कई स्थानों पर वाहन पार्किंग की व्यवस्था होगी जिससे चालक कुछ देर आराम कर सके। इससे दुर्घटनाएं होने की संभावना कम होगी।
इन मार्गों से जुड़ेगा आउटर रिंग रोड
राष्ट्रीय राजमार्ग
चुनार से मिर्जापुर-एनएच-35
मिर्जापुर से भदोही, जौनपुर होते हुए औराई-एनएच-135ए
गाजीपुर से जमानियां होते सैयदराजा-एनएच-24
उत्तर प्रदेश राज्य मार्ग
जौनपुर से लालगंज-एसएच-66ए
लालगंज से सादात-एमडीआर-153ई
सादात से गाजीपुर (जखनियां-गाजीपुर मार्ग)
चकिया से चुनार (चकिया से अहरौरा मार्ग)