Today Breaking News

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा: ट्रैक्टर-ट्राली में पीछे से घुसी बोलेरो, 5 की मौत

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर एक बार फिर बड़े हादसे का गवाह बना। देर रात करीब साढ़े 12 बजे अहरौला क्षेत्र में स्टोन नं 213 के समीप लखनऊ से गाजीपुर की तरफ जा रही बोलरो पीछे से एक बांस लदे ट्रैक्टर ट्रॉली में घुस गई।

घटना में बोलेरो सवार तीन महिलाओं समेत 5 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य महिला किरण को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले आया गया। जहां से उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया। सभी पीड़ित देवरिया जनपद के महुआडीह के निवासी हैं।

घटना की सूचना के बाद मौके पर एसपी सिटी शैलेंद्र लाल पहुंच गए थे। उन्होंने बताया कि पीड़ितों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। ट्रैक्टर चालक को हिरासत में ले लिया गया है। पीड़ित परिजन की तहरीर पर मुकदमा लिखा जाएगा।

'