Today Breaking News

सड़क हादसे में घायल किशोर की मौत - Ghazipur News

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के रेवतीपुर थाना क्षेत्र के ताडीघाट बारा नेशनल हाइवे पर बीते बुधवार की दोपहर सड़क हादसे में घायल बाइक सवार किशोर राजू बारी पुत्र मुन्ना बारी निवासी तेजमल राय पट्टी रेवतीपुर उम्र करीब 17 वर्ष की वाराणसी ले जाते समय रास्ते में बीते देर शाम को मौत हो गई ।

इधर मौत होने के बाद परिजन शव को वापस गांव ला रहे थे, जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया है। मौत की सूचना पर ग्रामीण सहित रिस्तेदार मृतक के दरवाजे पर पहुंचने लगे व शोकसंतप्त परिजनों को सांत्वना देने में जुट गये। रेवतीपुर गाँव में हुए इस दर्दनाक मौत ने परिवार सहित गाँव वालों समेत सबकों झकझोरकर रख दिया है। मां संजू देवी ने विलखते हुए बताया कि मृतक उनका बेटा अपने तीन भाईयो में सबसे छोटा था, वह पढने में काफी होनहार था। किसी कार्यवश बाइक से गाजीपुर जा रहा था कि वाहन के धक्के से घायल हो गया था।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा

इस संम्बध में रेवतीपुर थानाध्यक्ष आलोक त्रिपाठी ने बताया कि हादसे में मृत किशोर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया गया है। बताया कि टक्कर मारने वाले वाहन व उसके चालक की तलाश की जा रही है।

'