Ghazipur News: ग़ाज़ीपुर में 25 के खिलाफ गुंडा एक्ट और 3 पर गैंगस्टर की कार्रवाई
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. ग़ाज़ीपुर में नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस जोर शोर से कार्रवाई करने में जुट गई है। इसी क्रम में 25 बदमाशों के खिलाफ गुंडा एक्ट और तीन पर गैंगस्टर की कार्रवाई की जा चुकी हैं। वहीं दो दर्जन से अधिक बदमाशों पर गैंगस्टर दर्ज करने और जिला बदर कराने सूची तैयार की जा चुकी है। जिलाधिकारी से अनुमति मिलते ही कार्रवाई शुरू हो जाएगी।
एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि चुनाव के दौरान कोई गड़बड़ी ना हो इसके लिए पुलिस लाइन में कंट्रोल रूम स्थापित किया जा चुका है। इसके नोडल एसपी सिटी ज्ञानेन्द्र प्रसाद को बनाया गया है। एसपी सिटी ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लगने के बाद चुनाव प्रभावित करने वाले हर शख्स की जानकारी जुटाई जा रही है।
अब तक 2500 लोगों को 107/16 में पाबंद करने की लिस्ट तैयार की गई है जिसमें से 425 लोगों को पाबंद किया जा चुका है। वहीं अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 285 लोगों का 151 में चालान किया गया है। 20 वारंटियों को और एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसके साथही 3 के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट और 25 के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई की जा चुकी है। दो दर्जन से अधिक बदमाशों को चिह्नित किया गया है जिनपर गैंगस्टर व गुंडा एक्ट की कार्रवाई होगी।