फिर पुराने अवतार में लौटेगी पाखी, विराट करेगा सई को प्रपोज
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. टीवी शो 'गुम है किसी के प्यार में' टीआरपी के मामले में कमाल कर रहा है। हालांकि लाख कोशिशों के बावजूद शो 'अनुपमा' को पछाड़ने में कामयाब नहीं हो पा रहा है। शो के शनिवार के एपिसोड में आप देखेंगे कि विराट सई से अपने दिल की बात कहेगा और ये बातें पाखी सुन लेगी और उसका दिल टूट जाएगा।
सत्या के लिए सई के दिल में जागे इमोशन
शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अपने पैर में चोट लगने के बावजूद सई सबका इलाज करेगी। सई की हालत देखकर सत्या उसका इलाज करेगा और विराट की बांधी हुई पट्टी निकाल फेंकेगा। सत्या सई को अपनी और गिरिजा की कहानी सुनाएगा। उसकी बातें सुनकर सई की आंखें भर आएंगी। वहीं सई और सत्या को साथ देखकर विराट को जलन होने लगेगी।
विराट करेगा सई से प्यार का इजहार
सत्या के जाने के बाद विराट जाकर सई से अपने दिल की बात कहेगा। जब वह उससे बातें कर रहा होगा उसी दौरान पत्रलेखा का फोन आ जाएगा, विराट फोन काटने की बजाए उसे रिसीव करके अपनी जेब में डाल लेगा। विराट को इस बात का अहसास भी नहीं होगा कि वह सई से जो भी बातें कर रहा है वो सब पाखी सुन रही है। विराट सई से कहेगा कि वह उससे बहुत प्यार करता है और उसे अपनी जिंदगी में वापस पाना चाहता है।
फिर पुराने रूप में नजर आएगी पाखी
विराट जब सई से पूछेगा कि उसके दिल में जो कुछ भी है क्या वह उसने कभी महसूस किया है? तो सई हां में जवाब देगी। विराट सई से आई लव यू कहेगा और यह सब पाखी सुन लेगी। विराट की बातें सुनकर पाखी का दिल टूट जाएगा। पाखी गश खाकर जमीन पर गिर पड़ती है और फैन थ्योरीज की मानें तो इस सबके बाद पाखी फिर से अपने पुराने रूप में आ जाएगी। उधर विराट की खुशियां काफूर करते हुए सई उसे बताएगी कि उसकी बातें उसने सुन ली है लेकिन अभी तक उसने हां नहीं कहा है।