Ghazipur To Sayyedaraja Fourlane: ग़ाज़ीपुर से सैय्यदराजा फोरलेन के लिए 49 गांवों की भूमि होगी अधिग्रहित
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. अब जमानियां-सैय्यदराजा मार्ग को फोरलेन (Ghazipur To Sayyedaraja Fourlane) बनाने को हरी झंडी मिल गई है। इसके लिए 49 गांवों की भूमि अधिग्रहित की जाएगी। जमीन का सर्वे शुरू होने के बाद डीपीआर तैयार की जाएगी। इसको लेकर किसानों में खुशी का माहौल है। इस सड़क के फोरलेन होने से सफर में भी काफी सहूलियत होगी। इसके लिए गांवों की भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी।
सड़क की चौड़ाई बढ़ाने के लिए होने वाले जमीन अधिग्रहण के सर्वे की कार्रवाई संदर्भ में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने बीते 30 अप्रैल को आदेश जारी किया। एसडीएम जमानियां को सड़क से जुड़े राजस्व ग्रामों के लेखपालों और एनएचएआइ अधिकारियों की संयुक्त टीम से अधिग्रहित की जाने वाली जमीन का सर्वे कर रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया है। बीते 7 फरवरी को जिलाधिकारी ने इस सड़क से जुड़े भूमि अधिग्रहण के लिए अपर जिलाधिकारी को सक्षम प्राधिकारी नियुक्त किया था। जमानियां तहसील क्षेत्र के 49 ग्रामों में भूमि अधिग्रहण किया जाना है।
अपर जिलाधिकारी का आदेश मिलते ही उपजिलाधिकारी ने संबंधित लेखपालों को दिशा निर्देश जारी किया है। उम्मीद है कि जल्द ही एनएचएआइ और राजस्व विभाग की टीम जमीन को चिन्हित कर कार्य शुरू करेगी।
सड़क एवं परिवहन मंत्री ने फोर लेन की दी थी स्वीकृति
वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव से पूर्व मनोज सिन्हा के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मांग पर एनएच 24 को टू लेन से फोरलेन करने की स्वीकृति प्रदान की थी। उन्होंने सड़क निर्माण के लिए 1500 करोड़ रुपये देने का वादा भी किया था। हालांकि मनोज सिन्हा 2019 में लोकसभा चुनाव हार गए लेकिन जनता से किए वादे को मूर्त रूप दिलाने के लिए प्रयासरत रहे। कोरोना काल के चलते ये परियोजना विलंबित हो गई, लेकिन अब इसमें तेजी आने की उम्मीद है।
पूर्वांचल के प्रमुख सड़कों में शुमार एनएच 24 पर बड़ी तादाद में भारी वाहनों का आवागमन होता है। सड़क के दो लेन होने से लोगों को यातायात में काफी परेशानी होती है।
जमानियां-सैय्यदराजा मार्ग पर फोर लेन बनाने के लिए एनएचआइ से डीपीआर बनाने के बाद भूमि अधिग्रहण के लिए लेखपालों का सहयोग लिया जाएगा, जिसके लिए मुझे जिलाधिकारी से सक्षम अधिकारी नियुक्त किया गया है। - एसडीएम जमानियां