Today Breaking News

Ghazipur News: छत के बारजे पर खड़ा होकर देख रहा था IPL का मैच, नीचे गिरने से मौत

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के दुल्लहपुर क्षेत्र में बीती रात छत का बारजा गिरने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। युवक एमबीए का छात्र था। वह बारजे पर खड़ा होकर आईपीएल का मैच देख रहा था। हादसे के बाद परिजनों के रोने- बिलखने से गांव में चीख-पुकार मच गई। बुधवार को परिजनों ने शव को कब्रिस्तान में सुपुर्दे-ए- खाक कर दिया।

दुल्लहपुर के हनुमानगढ़ी मुहल्ला निवासी अमन अहमद (20) घर की छत पर बने नवनिर्मित बारजा पर खड़े होकर कान में ईयर फोन लगाकर मोबाइल में गुजरात और मुंबई के बीच चल रहे आईपीएल मैच को देख रहा था। इसी दौरान करीब ढाई इंच के ईंट से जुड़ा हुआ बारजा युवक सहित नीचे जमीन पर आ गिरा।

अमन की मां शबनम बानो ने बताया कि रात में सभी लोगों को वह खाना खिला रही थी। इस दौरान जब अमन नजर नहीं आया तो उसकी तलाश में छत पर चढ़ी।  देखा कि बारजा नीचे गिरा हुआ है और उस पर अमन लहूलुहान एवं अचेत पड़ा हुआ है। नजारा देख वो चीख पड़ीं। मौके पर जुटे लोगों ने आनन-फानन गंभीर रूप से घायल अमन को मऊ अस्पताल पहुंचाया।

जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों के रोने- बिलखने से चीख-पुकार मच गई। अमन अहमद संत बुला पीजी कॉलेज अमारी में एमबीए का छात्र था।

उसके पिता हसीन अहमद स्थानीय बाजार के चौहान मार्केट में जूता-चप्पल की दुकान चलाते हैं। दो भाई और बहनों में सबसे बड़ा अमन और पिता के साथ दुकान में भी अपना हाथ बंटाता था। गाजीपुर जिले के दुल्लहपुर क्षेत्र में बीती रात छत का बारजा गिरने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। युवक एमबीए का छात्र था। वह बारजे पर खड़ा होकर आईपीएल का मैच देख रहा था।

'