ट्रेन से ग़ाज़ीपुर अफीम फैक्ट्री आएगी अफीम, नाप-तोल जारी
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर/चित्तौड़गढ़. काला सोना यानी अफीम का तोल अब भी जारी है। 1st डिवीजन का तोल 18 अप्रैल तक जारी रहेगा जबकि 2nd डिवीजन का तोल 14 अप्रैल को ही खत्म हो चुका है। चित्तौड़गढ़ शहर के ऑफिस में इन दो खंडों का ही तोल किया जा रहा है। तीसरे खंड का तोल निंबाहेड़ा में हो रहा है, जिसका आखिरी दिन आज शनिवार को है।
निंबाहेड़ा से अफीम डायरेक्ट नीमच फैक्ट्री भेजी जाएगी। चित्तौड़गढ़ में एकत्रित की जा रही अफीम को गाजीपुर भेजा जाएगा। वैसे नारकोटिक्स विभाग ने पहले और दूसरे खंड के किसानों से अब तक 64 हजार 944 किलो अफीम ले ली है। बदले में किसानों को 9 करोड़ 83 लाख 67 हजार 400 रुपए का भुगतान भी कर दिया है।
अफीम को ट्रेन से भेजेंगे गाजीपुर अफीम फैक्ट्री
नारकोटिक्स विभाग में किसानों की अफीम 5 अप्रैल से तोली जा रही है, जो 18 अप्रैल तक जारी रहेगी। इसके बाद अफीम को एक स्पेशल ट्रेन बुक करके गाजीपुर अफीम फैक्ट्री के लिए रवाना किया जाएगा। अभी विभाग ट्रेन की बुकिंग की तैयारी कर रहा है। जानकारी में आया है कि पहले अफीम को गाजीपुर तक ट्रकों के माध्यम से भेजने का प्लान बनाया जा रहा था, लेकिन अचानक इसमें चेंज कर पुराने तरीके से ही अफीम बेचने का फैसला लिया गया। इसके लिए एक पूरे ट्रेन को बुक किया जाएगा और यह ट्रेन चंदेरिया स्टेशन से रवाना होगी।
हालांकि डेट अभी भी फाइनल नहीं हुआ है लेकिन माना जा रहा है कि 21 या 22 अप्रैल के लिए ही ट्रेन की बुकिंग होगी। वहीं, बॉक्स ब्लेयर मशीन अभी तक चित्तौड़गढ़ नहीं पहुंची। जयपुर से यह मशीन चित्तौड़गढ़ पहुंचेगी, जिसके बाद सीपीएस पद्धति से तौले गए डोडो को इसमें कंप्रेस कर नीमच फैक्ट्री भेजेंगे।
विभाग ने किए अब तक 9.83 करोड़ से ज्यादा का पेमेंट
- खंड 1 में 6 अप्रैल तोल का काम शुरू हुआ था। उस दिन से आज तक 187 गांवों के 3993 किसानों की अफीम तोली गई है। किसानों से अब तक 31855.300 किलो अफीम मिल चुकी है। इसके लिए विभाग ने उन्हें चार करोड़ 48 लाख 70 हजार 500 रुपए का भुगतान भी किया है। पहले खंड में चार सस्पेक्टेड किसानों की अफीम भी है, जिनका भुगतान रोका गया है।
- खंड 2 में तोल 5 अप्रैल से शुरू हुआ था जो 14 अप्रैल को खत्म हो गया है। इस दौरान 183 गांवों के 4336 किसानों की अफीम ली जा चुकी है। किसानों ने अपनी 33089.060 किलो अफीम के बदले में अब तक पांच करोड़ 34 लाख 96 हजार 900 रुपए ले लिए है। इसी के साथ तीन सस्पेक्टेड किसानों की अफीम का भुगतान नहीं किया गया।