Today Breaking News

Ghazipur News: सांसद अफजाल अंसारी सहित परिजनों के नाम नोटिस जारी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में नगर पालिका परिषद मुहम्मदाबाद के अधिशासी अधिकारी ने सांसद अफजाल अंसारी सहित उनके परिवार के सदस्यों के नाम से नोटिस जारी किया है। नोटिस के जरिए उनके नाम की दुकानों का नक्शा प्रस्तुत करने को कहा है।

नगरपालिका परिषद मुहम्मदाबाद के अधिशासी अधिकारी ने विगत 3 अप्रैल को सांसद अफजाल अंसारी, सिबगतुल्लाह अंसारी, मुख्तार अंसारी, फहमीदा, फिरदौसिया, गौसिया व मंसूर अंसारी के नाम की नोटिस अफजाल कॉम्पलेक्स यूसुफपुर बाजार की दीवार पर चस्पा करवाया है।

नोटिस में जिक्र है कि आपके पिता के नाम नगर पालिका के गृह सूची मे निम्नलिखित वर्ष में दुकान पक्का दर्ज है। वर्ष 1975-76 में भवन संख्या 104 दुकान पक्का, वर्ष 1985 में भवन संख्या 223 दुकान पक्का, वर्ष 1990-91 में भवन संख्या 34 दुकान पक्का, वर्ष 1996-97 में भवन संख्या 63 दुकान पक्का के नाम दर्ज है।

लेकिन संज्ञान में आया है कि उक्त मकान व दुकान का नक्शा स्वीकृत नहीं है। वर्ष 1975-76 की गृह सूची में जो मकान दुकान पक्का दर्ज हैं उसका स्वीकृत नक्शा एवं उसके बाद जब जब उस मकान दुकान में निर्माण/संशोधन हुआ है। उसका नक्शा स्वीकृत की प्रति तीन दिनों के अन्दर नगर पालिका कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

6 अप्रैल को अंतिम नोटिस जारी करते हुए अधिशासी अधिकारी ने कहा कि तीन दिन के अंदर उपरोक्त नोटिस उल्लिखित मकान / दुकान का स्वीकृत नक्शा प्रति उपलब्ध कराने का कष्ट करें। अन्यथा यह मान लिया जायेगा कि आप को इस सम्बध मे कुछ नहीं कहना है। साथ ही यह स्पष्ट हो जायेगा कि आपके द्वारा निर्माण के समय नगरपालिका से नक्शा स्वीकृत न कराकर नगर पालिका शुल्क की क्षति की गयी है। जिसके आरोप में एक पक्षीय कार्रवाई की जायेगी।
'