अतीक अहमद का बेटा एनकाउंटर में ढेर, खबर सुन कोर्ट रूम में बेहोश हुआ माफिया अतीक; देखें Video
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, प्रयागराज. माफिया अतीक के लिए आज का दिन बेहद मुश्किलों भरा रहा, एक तरफ यूपी एसटीएफ ने उसके बेटे और उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी को एक एनकाउंटर में ढेर कर दिया, दूसरी तरफ कोर्ट ने उसकी सात दिनों की रिमांड भी मंजूर कर दी। जिस प्रयागराज में कभी अतीक के नाम का सिक्का चला करता था, आज जब वह कोर्ट में सुनवाई के बाद निकला तो उसके ऊपर जूते चप्पल और बोतलें फेंकी गईं। पिछले दिनों पुलिस टीम ने अदालत से जारी बी वारंट को जेल में तामील कराया था।
उमेश पाल हत्याकांड में फरार चल रहे माफिया अतीक अहमद के बेटे असद को यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। झांसी में हुए इस एनकाउंटर में असद के साथ शूटर गुलाम भी मारा गया है। दोनों पर पुलिस ने 5 लाख का इनाम घोषित किया था।
यूपी STF को बधाई देता हूँ, श्री उमेश पाल एडवोकेट और पुलिस के जवानों के हत्यारों को यही हश्र होना था!
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) April 13, 2023
प्रयागराज कोर्ट में असद और गुलाम के एनकाउंटर में मारे जाने की खबर फैलने के बाद अधिवक्ता भी इसी पर चर्चा कर रहे हैं। साथ ही अतीक मुर्दाबाद के नारे लग रहे हैं।
#WATCH प्रयागराज: उमेश पाल मर्डर मामले में गैंगस्टर अतीक अहमद को लेकर यूपी पुलिस मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) के कोर्ट से रवाना हुई। pic.twitter.com/bz7WW2UPq4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 13, 2023
कोर्ट में असद के एनकाउंटर की खबर सुनकर माफिया अतीक बेहोश हो गया। शोर शराबा ज्यादा होने की वजह से पीसीआर की सुनवाई थोड़ी देर के लिए रोक दी गई है अतीक और अशरफ को कोर्ट रूम से बाहर ले जाने के बाद थोड़ी देर बाद पुलिस कस्टडी रिमांड पर सुनवाई होगी। बाद में सुनवाई शुरू हुई और अतीक को 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।