Today Breaking News

Ghazipur News: खेती चौपट कर रहे 20 छुट्टा जानवरों को पहुंचाया गौशाला, किसानों को मिली राहत

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाज़ीपुर के जखनियां क्षेत्र के धामुपुर गांव में बेसहारा मवेशियों को पकड़ने का निर्देश जखनिया खंड विकास अधिकारी ने दिया, जिसके बाद सफाई कर्मचारी हरकत में आये। खबर प्रकाशित होने के चंद घंटों बाद ही विभाग ने ग्रामीणों की मदद से 20 छुट्टा पशुओं को पकड़ा और गोवंश आश्रय स्थल पहुंचा दिया।

मालूम हो कि धामुपुर, चकमकपूर एवं ददरा, झोटारी, मोलनापुर गांव में बेसहारा पशु किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा रहे थे। परेशान गांव के किसानों की व्यथा समाजसेवी अनिकेत चौहान ने ट्विटर के माध्यम से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी को बताई थी। इस मामले की खबर प्रकाशित हुई। जिसके बाद हरकत में आए खंड विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान व सचिव ने मौके पर पहुंच कर छुट्टा पशुओं को पकड़वाया।

कर्मचारियों की टीम ने धामुपुर, चकमकपूर एवं ददरा, झोटारी, मोलनापुर गांव में घूम रहे करीब 20 छुट्टा गोवंश को ग्रामीणों की सहायता से पकड़ा। ग्राम प्रधान सिकानू राम ने बताया कि चकमकपुर गांव से पांच गोवंश और धामुपुर से 10 और अन्य गांव से 5 गोवंश पकड़े गए हैं। जिसे गोवंश आश्रय स्थल बेलहरा जखनियां भेजा गया है।

उन्होंने चेताया कि पशु पालक अपने पशुओं को छुट्टा न छोड़ें। अन्यथा पकड़े जाने पर जुर्माना वसूला जाएगा। इस अवसर पर ग्राम सचिव राजकमल गौरव, सफाई कर्मचारी धनंजय कुमार आदि मौजूद रहे।

'