ग़ाज़ीपुर में 360 नामांकन पत्रों की हुई बिक्री, डीएम ने आदर्श आचार संहिता के पालन के दिए सख्त निर्देश
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में नगर निकाय चुनाव के लिए मंगलवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई। 17 अप्रैल तक नामांकन प्रक्रिया चलेगी। नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन जनपद की किसी भी सीट से कोई नामांकन तो नहीं किया गया लेकिन कुल 360 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई।
नगर पालिका परिषद गाजीपुर से अध्यक्ष पद को 7 जबकि सदस्य पद को 90 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। वहीं नगर पालिका मोहम्मदाबाद से अध्यक्ष को दो एवं सदस्य पद के लिए 84 तथा नगर पालिका जमानिया से अध्यक्ष पद को 15 जबकि सदस्य पद के लिए 40 नामांकन पत्र खरीदे गए। वही नगर पंचायत सैदपुर से कुल 11, नगर पंचायत बहादुरगंज से 8, नगर पंचायत जंगीपुर से 45, नगर पंचायत सादात से 12 और नगर पंचायत दिलदारनगर से 46 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई है।
जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने आदर्श आचार संहिता अनुपालन के सख्त निर्देश दिए हैं। सभी नगर पंचायतों एवं नगर पालिकाओ से संबंधित एसडीएम कार्यालय में नामांकन प्रक्रिया के इंतजाम किए गए हैं।