Ghazipur News: ग़ाज़ीपुर में बिजली आपूर्ति की राह में अब बाधा नहीं बनेंगे जर्जर तार और खंभे
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. ग़ाज़ीपुर जिले के सभी ब्लाकों में बिजली व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए दशकों पूर्व लगाए गए विद्युत पोल और जर्जर तारों को बदलने का काम रीवैंप योजना के तहत किया जा रहा है। दो महीने पहले रीवैंप का काम शुरू हुआ। जिसमें एलटी और एचटी लाइट एवं एवी केबल लगाया जा रहा है। साथ ही बिजली के खंभों को बदलने का काम किया जा रहा है। इन कामों के पूरा हो जाने के बाद गर्मी के मौसम में लोगों को लो-वोल्टेज की समस्या से मुक्ति मिल सकेगी।
शासन ने गाजीपुर, जौनपुर और चंदौली जनपद के ग्रामीण इलाकों में जर्जर तारों एवं पोल को बदलने के लिए करीब 516 करोड़ रुपये स्वीकृत करने के साथ कार्यदायी संस्था को दिया हैं। इसमें 452 करोड़ रुपये में कार्यदायी संस्था की ओर से बिजली के उपकरण आदि लगाए जाने हैं। ऐसे ही 64 करोड़ में वेतन आदि पर खर्च करना है। कार्यदायी संस्था की ओर से एलटी और एचटी लाइट को लगाने के साथ एबी केबल लगाया जा रहा है। जबकि बिजली के खंभों को लगाने के साथ ही पुराने कंडेसर को बदल कर नए कंडेसर लगाने है।
ग़ाज़ीपुर जिले के चार डिविजन में योजना के तहत बिजली के नए खंभे लगाए गए है। साथ ही 3377 किमी एचटी और एचटी लाइट में एवी केबल लगाया गया है। कार्यदायी संस्था के अनुसार जिले में कुल 23000 किमी में पोल और तार का कार्य करना है। हालांकि अभी दो महीने में करीब 2500 किमी में तार और पोल का कार्य किया गया है।