गाजीपुर में कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जमानियां क्षेत्र में रेलवे क्रॉसिंग के समीप बीते मंगलवार की शाम स्कार्पियों के टक्कर से घायल विद्युत विभाग में संविदा कर्मी कमलेश की इलाज के दौरान मौत हो गई। जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों के तहरीर के आधार पर वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर स्कार्पियों की तलाश में जुट गई है।
ड्यूटी कर बाइक से घर जा रहा था कर्मी
मृतक के परिजनों के मुताबिक लाइन मैन कमलेश रेवतीपुर विद्युत सब स्टेशन पर संविदा कर्मी था। जो ड्यूटी कर बाइक से बीते मंगलवार की शाम नगसर के रास्ते घर वापस आ रहा था। इसी दौरान दिलदारनगर की ओर से आ रही एक कार की टक्कर से बाइक सवार गंम्भीर रूप से घायल हो गया। कार सवार पकड़े जाने के डर से वाहन समेत मौके से फरार हो गया।
हादसे की सूचना लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। युवक के पास मिले मोबाइल के जरिए इसकी सूचना परिजनों को दी। जहां चिकित्सकों ने गंम्भीर हालत देख घायल को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान बुधवार की देर शाम को मौत हो गई।
परिवार का जीविकोपार्जन चलाता था कमलेश
मृतक के पिता राम बालेश्वर ने बताया कि उसका मृत बेटा चार भाईयों में तीसरे नम्बर पर था। बताया कि वह खुद घर रहकर किसी तरह परिवार का जीविकोपार्जन चलाता था।
थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों के तहरीर के आधार पर वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।