Today Breaking News

ग़ाज़ीपुर में 1 से 8 तक के स्कूल 21 अप्रैल तक बंद, डीएम का निर्देश जारी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाज़ीपुर में बढ़ती गर्मी को देखते हुए परिषदीय एवं सहायता प्राप्त एवं सभी स्कूलों में 21 अप्रैल तक अवकाश घोषित कर दिया गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। मालूम हो कि भीषण गर्मी और लू के चलते लोगों का जीना दुश्वार है। ऐसे में स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूल बंद करने के आदेश जारी किए हैं।

बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव द्वारा जारी किए गए आदेश में लिखा गया है कि "जिलाधिकारी के आदेश पर सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया जाता है। सभी स्कूल 19 से 21 तक बंद रहेंगे। ताकि बच्चों को भीषण गर्मी और लू से बचाया जा सके। वहीं शिक्षक/गैर शैक्षणिक कर्मी विद्यालयों में उपस्थित रह कर प्रशासनिक एवं अन्य कार्यों का सम्पादन करेंगे। उन्होंने इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन कराने के निर्देश भी दिए हैं।

इन दिनों पारा लगातार चढ़ता जा रहा है। अप्रैल माह में मई-जून के मुकाबले इस बार भीषण गर्मी पड़ रही है। दिन बढ़ने के साथ-साथ लू के थपेड़े लोगों को परेशान कर रहे हैं। आलम यह है कि लोगों को चेहरे पर कपड़ा बांधकर एवं छाता लेकर घर से निकलना पड़ रहा है। दोपहर के समय सड़कों पर आवाजाही कम देखी जा रही है। पारा लगातार 40 डिग्री के ऊपर दर्ज किया जा रहा है।

'