Today Breaking News

गाजीपुर में पिता के सामने मासूम को डंपर ने कुचला, ग्रामीणों ने हाईवे जाम कर किया हंगामा

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में अपने पिता के साथ साइकिल से जा रहे मासूम को डंपर ने कुचल दिया। मौक पर ही छह साल के बच्चे की मौत हो गई। हादसे के बाद ग्रामीणों ने जाम लगाकर हंगामा किया। इस दौरान वाहनों की लंबी लाइन लग गई।

यह हादसा नंदगंज थाना क्षेत्र में हुआ। रामपुर बंतरा गांव निवासी अजीत यादव अपने छह साल के बेटे के साथ साइकिल से नैसारी में रिश्तेदारी में जा रहा था। अचानक गाजीपुर की ओर वाराणसी की दिशा की ओर जा रहे डंपर की चपेट में साइकिल आ गई। इससे पिता तो छिटककर दूर जा गिरा। लेकिन मासूम बेटा ओम उसकी चपेट में आ गया। पिता के सामने ही डंपर ने बेटे को कुचल दिया।

पुलिस ने कब्जे में लिया डंपर

इसके बाद डंपर चालक फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने करीब 20 मिनट तक हाईवे को जाम लगाकर हंगामा किया। हंगामे व हादसे की सूचना पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने लोगों को समझाकर शव कब्जे में ले लिया। इसके बाद शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया। मासूम के दादा कन्हैया यादव ने थाने में तहरीर दे दी है।

'