Today Breaking News

गाजीपुर में धर्मांतरण कराने के दो आरोपी गिरफ्तार

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में बंशी बाजार के राधे नगर कॉलोनी में पंडाल लगाकर रविवार को धर्मांतरण किये जाने का मामला सामने आया। इसमें सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और पुरुष उपस्थित रहे। यहां ईसाई धर्म के कुछ अनुयायियों और प्रचारकों द्वारा धर्मांतरण का कार्य किए जाने की सूचना मिली थी। जिसके बाद स्थानीय लोग, भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और समाजसेवी संगठनों के लोग वहां पहुंचे और आपत्ति जता कर विरोध किया। बढ़ते विरोध और शिकायत पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच पड़ताल शुरू की।

हालांकि आयोजकों ने बताया कि यहां रोगों का इलाज करने के लिए मिशनरी से लोग आए हुए हैं। तहकीकात में चर्च के होली वाटर को छिड़ककर और क्रास बाँटकर गरीब लोगों को हिंदू देवी देवताओं के बारे में भ्रामक बातें बताकर ईसाई धर्म को अपनाने की बात सामने आई। इस पूरे मामले में विरोध बढ़ता देखकर कोतवाली पुलिस ने धर्मांतरण का आरोप जिन पर लगा, उन्हें पूछताछ के लिए थाने ले आई। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

हिंदू धर्म के लोगों का परिवर्तन कराया जा रहा

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता योगेश सिंह ने बताया कि ईसाई मिशनरी के लोगों द्वारा ईसाई धर्म का प्रचार करते हुए मासूम और गरीब हिंदू धर्म के लोगों को बरगला कर ईसाई धर्म में परिवर्तन कराया जा रहा था। जिसकी शिकायत हमने लिखित रूप से कोतवाली में दी है और पुलिस जांच कर रही है।

एसपी बोली जांच के बाद होगी कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि कुछ स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी जानकारी दी गई थी। जिसके बाद कोतवाली पुलिस एक्टिव होकर मौके पर पहुंची और वहां चल रहे प्रार्थना सभा को रोका और प्रार्थना सभा को संचालित करने वाले 2 लोगों को पूछताछ करने के लिए कोतवाली लेकर आई है। प्रथम दृष्टया धर्मांतरण का मामला लग रहा है। मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

'