बेंगलुरु से वाराणसी आ रही इंडिगो विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, दूसरी फ्लाइट से भेजे गए 137 यात्री
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. बेंगलुरु से वाराणसी के लिए आ रहे विमान की तेलंगाना शमशाबाद एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। एयरलाइन कंपनी इंडिगो की बेंगलुरु से वाराणसी जा रही फ्लाइट (6E897) में कुछ तकनीकी खराबी के बाद यह फैसला लेना पड़ा है। इस विमान में 137 यात्री सवार हैं।
इन विमान यात्रियों को दूसरे विमान से वाराणसी रवाना कर दिया गया है। विमान में किस तरह की समस्या आई है, एयरलाइंस ने अभी तक स्पष्ट नहीं किया है।
सभी यात्री सुरक्षित हैं
बताया जा रहा है कि बेंगलुरु से टेकऑफ करने के करीब 5 मिनट बाद ही विमान में तकनीकी खामी आ गई थी। इस वजह से करीब 544 किलोमीटर दूर हैदराबाद के शमशाबाद एयरपोर्ट पर आपात लैंडिग करानी पड़ी। करीब 16 मिनट के बाद दूसरी फ्लाइट में यात्रियों को शिफ्ट किया गया। नागरिक विमानन महानिदेशालय ने एक बयान जारी कर यह सूचना दी है कि विमान में सवार सभी यात्री पूरी तरह से सुरक्षित हैं।