कुर्क जमीन की खरीद-फरोख्त करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. आजमगढ़ जिले की पुलिस ने दो दिन पूर्व गैंगेस्टर एक्ट में कुर्क जमीन की खरीद-फरोख्त करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में जिले के एसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर दो दिन पूर्व जीयनपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था।
जीयनपुर थाना क्षेत्र में माफिया कुंटू सिंह की वर्ष 2008 में 14 ए गैंगेस्टर एक्ट में जब्त जमीन को तीन बार खरीद और बिक्री का मामला सामने आया था। जिसके बाद इस मामले में शमशाद बेगम, मुनिराज और माफिया कुंटू सिंह सहित तीन आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया था। माफिया कुंटू सिंह पूर्व विधायक सर्वेश सिंह सीपू हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा कासगंज जेल में काट रहा है।
दो आरोपी गिरफ्तार
मामले की विवेचना कर रहे जीयनपुर के इंस्पेक्टर यादवेन्द्र पांडेय ने बताया कि वर्ष 2008 में धारा 14 (1) उत्तर प्रदेश गैगेस्टर एक्ट के तहत ग्राम खालिसपुर में कुर्क सम्पत्ति गाटा संख्या 130 क्षेत्रफल 1.027 हे0 व गाटा संख्या 131 क्षेत्रफल .0572 हे0 व गाटा संख्या 132/0.613 हे0 कुल तीन गाटा 2.392 हे0 का 1/3 भाग यानि 0.97-1/2 हे0 को 14.12.2010 को प्रसाशक एसडीएम सगड़ी के बिना जानकारी व न्यायालय के आदेश के बिना उक्त भूमि को फर्जी, जालसाजी पूर्वक शमशाद बेगम पत्नी हसीब अहमद निवासी चांदपार थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ को बैनामा कर देना।
इसके साथ ही शमशाद बेगम द्वारा उक्त भूमि को मुनिराज को बैनामा कर देना व मुनिराज द्वारा 4 साल अपने पास रखने के बाद पुनः शमशाद बेगम को विक्रय कर दिया गया। इस मामले में तीनों आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले के दोनो आरोपियों शमशाद बेगम और मुनिराज को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों को न्यायालय भेजा जा रहा है जहां से जेल रवाना किया जाएगा।