ग़ाज़ीपुर में फर्जी एसपी बनकर ग्राम प्रधानों से राम मंदिर निर्माण के लिए मांगे रुपए
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में फ्रॉड करने वालों के हौसले इस कदर बढ़ गए हैं कि वह एसपी के नाम पर भी फर्जीवाड़ा करने से परहेज नहीं करते दिख रहे हैं। एसपी गाजीपुर ओमवीर सिंह बनकर मंदिर के लिए चंदा के नाम पर पैसे वसूलने के लिए फोन किए जा रहे हैं। इसका एक ऑडियो सामने आया है।
पुलिस अधीक्षक गाजीपुर ने इस ऑडियो से सतर्क रहने और ऐसी कोई कॉल आने पर पुलिस को सूचना देने की अपील की है। वायरल हो रहे ऑडियो में कोई शख्स खुद को गाजीपुर एसपी ओमवीर सिंह बताते हुए राम मंदिर निर्माण के लिए ग्राम प्रधानों से 5100-5100 रुपए चंदे के रूप में मांग रहा है। साथ ही वह शख्स यह भी बता रहा है कि इसके लिए डीएम द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं। ऑडियो वायरल होते ही पुलिस महकमा मामले की जांच में जुट गया है।
ऑडियो में गांव वालों से भी अपील करने को कहा
हेलो... प्रधान जी से बात हो रही है.... एसपी बात कर रहा हूं गाजीपुर से ओमवीर सिंह.... और सब घर परिवार में बढ़िया... आपको पता है कि राम मंदिर में काम चल रहा है... तो सभी ग्राम प्रधानों को 5100-5100 रुपये देने का आदेश आया है डीएम साहब की तरफ से हमें... तो यह आपको सूचित किया जा रहा है... आपको अकाउंट डिटेल यहां से भिजवा दे रहे हैं हम राम मंदिर का... आपको अपने गांव की तरफ से 5100 आज करवा देना है... अपने गांव के लोगों से अपील भी करनी है।