Today Breaking News

सेना के जवान का पार्थिव शरीर पैतृक गांव पहुंचते ही अंतिम दर्शन को उमड़े लोग

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. नगसर हाल्ट थाना क्षेत्र ने नगसर नेवाजू राय गांव में मंगलवार को सेना के हवलदार आलमशेर खान (40) का तिरंगे में लिपटा पार्थिव शरीर पहुंचते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। 


पार्थिव शरीर पहुंचते ही बड़ी संख्या में लोग अंतिम दर्शन के लिए उमड़े। अंतिम दर्शन के लिए परिषदीय विद्यालय में पार्थिव रखा गया। वाराणसी से आए लेफ्टिनेंट कर्नल सुमित पंत ने पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। वहीं, सेना के जवानों ने सशस्त्र अंतिम सलामी दी। गांव के कब्रिस्तान में जवान को सुपुर्द- ए- खाक किया गया। गांव निवासी आलमशेर खान सेना में 2002 में भर्ती हुए थे। वे सेना के राजपूताना राइफल्स बटालियन में हवलदार के पद पर तैनात थे। 

पांच दिन पूर्व सिक्किम बार्डर पर आलमशेर खान को ड्यूटी के दौरान अचानक सीने में दर्द उठा। उन्हें सेना के कमांड अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान निधन हो गया। पार्थिव शरीर पैतृक गांव पहुंचते ही पत्नी अख्तरी खातून, मां सलमा के बिलखने से वहां मौजूद लोगों की आंख भर आई।

वहीं जवान के पुत्र सहजेब, शाकिब और पुत्री सिमरन अपने पिता का पार्थिव शरीर देख बिलख पड़े। वाराणसी 39 जीटीसी से आए लेफ्टिनेंट कर्नल सुमित पंत ने पुष्प चक्र अर्पित किया। साथ ही आए जवानों ने फायरिंग कर जवान को अंतिम विदाई दी। इसके बाद विभिन्न राजनीतिक दलों, पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों सहित परिजनों और ग्रामीणों ने भी अपने लाल को अंतिम श्रद्धांजलि दी।

इसके बाद गांव के ही कब्रिस्तान में पूरे सैनिक सम्मान के साथ जवान के पार्थिव शरीर को सुपुर्दे- ए- खाक किया गया। इस दौरान सबकी आखें नम हो गई। इस दौरान सेवराई एसडीएम राजेश प्रसाद चौरसिया, सीओ विधि भूषण मौर्या, पूर्व प्रमुख मुकेश राय, पूर्व प्रमुख अजय यादव, सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव, कन्हैया लाल विश्वकर्मा, विधायक प्रतिनिधि मन्नू सिंह आदि मौजूद रहे।

'