Today Breaking News

ओमप्रकाश राजभर राजनीति में कलंक -अनिल राजभर

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के बयान कि 'वो सबसे बड़े गुंडे हैं और सभी बड़े गुंडे उन्हें सलाम करते हैं', पर कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने निशाना साधा है. अनिल राजभर ने कहा कि ऐसे लोग राजनीति में एक कलंक के रूप में काम कर रहे हैं. यह कब क्या कहेंगे, कब अपनी कही बात से पलट जाएंगे यह भरोसा नहीं. मुख्तार अंसारी के बेटे को किसने विधायक बनाया? मुख्तार अंसारी के बेटे के साथ बांदा तक की यात्रा किसने की? ऐसे लोगों से क्या उम्मीद लगा सकते हैं? इनसे पिछड़े क्या उम्मीद लगाएंगे? 

सपा एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान और उस पर बसपा अध्यक्ष मायावती के ट्वीट को लेकर अनिल राजभर ने कहा कि सपा मौर्या के कंधे पर बंदूक रखकर गोली चला रही. सपा के पास कुछ बचा नहीं है. सपा ने पहले जाति के नाम पर हमेशा बांटने का काम किया, अब धर्म के नाम पर बांटकर अपनी राजनीतिक रोटी सेकना चाहती है. जो स्टेट गेस्ट हाउस कांड हुआ वह कोई घटना नहीं है. वह एक वर्ग की प्रकृति और स्वभाव है जिसका नेतृत्व आज सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव कर रहे हैं. 

दलित इसे भूला नहीं है. प्रदेश में दलितों का सबसे ज्यादा उत्पीड़न सपा की सरकार में हुआ. सबसे ज्यादा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्तियों को क्षतिग्रस्त करने का काम सपा की सरकार में हुआ. यह जो दलित हितैषी होने का ढोंग कर रहे हैं उसे दलित स्वीकार करने वाला नहीं. निकाय का चुनाव आ रहा परिणाम में सब सामने आ जाएगा. 2024 में लोकसभा चुनाव होगा उसमें जो परिणाम आएंगे वह इन लोगों की हैसियत, इन लोगों की स्थिति फिर स्पष्ट कर देंगे.

दूसरे कार्यकाल में 32 हज़ार सरकारी नौकरी दी- अनिल राजभर

सीएम योगी द्वारा सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र बांटने पर श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि मिशन रोजगार पर सरकार लगातार काम कर रही. युवा शक्ति हमारी प्राथमिकता है. आज भी नियुक्ति पत्र वितरण का कार्यक्रम हुआ. अब तक दूसरे कार्यकाल में 32,000 सरकारी नौकरी हम दे चुके. 

5 लाख से ज्यादा निजी क्षेत्र में युवाओं को समायोजित करने का काम किया है. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को पद्म विभूषण सम्मान दिए जाने पर अनिल राजभर ने कहा कि सारे बंधनों को तोड़कर मोदी सरकार काम कर रही है. नेता जी को आज जो पद्म विभूषण देने का काम दिल्ली की सरकार ने किया चारों तरफ उसका स्वागत हो रहा. उसमें भी कुछ लोग राजनीति खोज रहे जो बहुत गलत है. जो खांटी समाजवादी है वह सब इसका स्वागत कर रहे.

'