ग़ाज़ीपुर में शादी का झांसा देकर किशोरी के साथ दुष्कर्म, परिजनों के साथ की मारपीट
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के एक गांव में किशोरी को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़ित परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। साथ ही पुलिस आरोपी की तलाश भी कर रही है। इसी मामले में पुलिस ने आरोपी के परिजनों पर गाली गलौज, धमकी व मारपीट का मुकदमा भी दर्ज किया है।
मुकदमा दर्ज होते ही पुलिस ने पीड़ित किशोरी के मेडिकल परीक्षण के लिए महिला आरक्षी के साथ जिला महिला चिकित्सालय भेज दिया गया है। किशोरी के पिता ने पुलिस को दिए गए तहरीर में आरोप लगाया कि उसकी पुत्री अपने घर से बगीचे में जा रही थी। इसी बीच बगल का ही युवक उसे बहला फुसलाकर शादी का झांसा देकर भगा ले गया।
पीड़ित पिता ने बताया कि काफी देर तक उसकी पुत्री घर नहीं पहुंची तो उसकी खोजबीन करने लगा। इसी दौरान उसकी पुत्री आरोपी के घर की ओर से रोते बिलखते हुए आती दिखाई दी। पिता ने बताया कि उसकी पुत्री ने बताया कि युवक ने उसे बहला फुसलाकर कर शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण किया है। जिसके बाद पिता जब अपनी लड़की व अन्य परिजनों के साथ आरोपी युवक के घर पहुंचे तो आरोपी युवक ने शादी करने से इंकार कर दिया।
साथ ही आरोपी व उसके परिजनों ने सभी के साथ गाली गलौज की। मारपीट करने के साथ-साथ धमकी देने लगे। पिता ने बताया कि वह किसी तरह वहां से भागकर सीधे थाने पहुंचे। आरोपी व उसके परिजनों के खिलाफ तहरीर दी। प्रभारी थानाध्यक्ष रामबाबू ने बताया कि पीड़ित परिजनों द्वारा मिले तहरीर के आधार पर युवक के खिलाफ दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट जबकि उसके अन्य परिजनों के खिलाफ मारपीट, धमकी व गाली गलौज का मुकदमा दर्ज किया गया है।