ग़ाज़ीपुर में अध्यक्ष पद के लिए 92 प्रत्याशियों और सभासद के लिए 709 उम्मीदवारों ने भरा पर्चा
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में नगर निकाय चुनाव की नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। नामांकन समाप्त होने तक तीन नगर पालिका और पांच नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद के लिए 92 और सभासद के लिए 709 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। अब 18 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच, 20 अप्रैल को नाम वापसी, 21 अप्रैल को प्रतीक आवंटन, 4 मई को मतदान और 13 को मतगणना होगा।
नगरीय निकाय चुनाव के लिये नगर पालिका गाजीपुर में अध्यक्ष पद के लिए 15 और सभासद के लिए 141 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। नगर पालिका जमानिया में अध्यक्ष पद के लिए14 और सभासद के लिए 121 प्रत्याशियो ने नामांकन दाखिल किया। नगर पालिका मुहम्मदाबाद से अध्यक्ष पद के लिए आठ और सभासद के लिए 133 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
जंगीपुर में सभासद के लिए 52 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया
नगर पंचायत सैदपुर में अध्यक्ष पद के लिए 8 और सभासद के लिए 85 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। नगर पंचायत सादात अध्यक्ष पद के लिए 11 और सभासद के लिए 53 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। नगर पंचायत बहादुरगंज अध्यक्ष पद के लिए आठ और सभासद के लिए 72 प्रत्याशियो ने नामांकन दाखिल किया। नगर पंचायत जंगीपुर अध्यक्ष पद के लिए 15 और सभासद के लिए 52 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। नगर पंचायत दिलदारनगर अध्यक्ष पद के लिए 13 और सभासद के लिए 52 प्रत्याशियो ने नामांकन दाखिल किया।
जनपद की तीन नगर पालिकाओं और पांच नगर पंचायतों के अध्यक्ष पद के लिए सभी प्रमुख सियासी दलों के प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल कर दिया है। अब सभी सीटों पर अपने दल का झंडा लहराने का दावा सियासी दल के नेता कर रहे हैं। जनपद की लगभग सभी निकायों के अध्यक्ष पदों पर भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच दिलचस्प मुकाबला होने की संभावना है।