Today Breaking News

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे और आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सफर महंगा, जानें कितना लगेगा टोल

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. एनएचएआई के साथ ही एक्सप्रेसवे पर भी वाहन चलाना पहले से ज्यादा महंगा पड़ने वाला है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने एक अप्रैल से टोल टैक्स की दरें बढ़ाने का फैसला पहले ही कर लिया है। बुधवार को पूर्वाचल एक्सप्रेसवे और आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भी टोल दरों को बढ़ाने की मंजूरी मिल गई। बुधवार को आईआईडीसी की अध्यक्षता में यूपीडा की बैठक में नई टोल दरो को हरी झंडी दे दी गई। लखनऊ में लोक भवन स्थित सभागार में आयोजित यूपीडा की 81वीं बोर्ड बैठक में एक्सप्रेसवे निर्माण की प्रगति पर भी चर्चा हुई। 

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर नई टोल दरें

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे अब हल्के मोटर वाहन, हल्के व्यवसायिक यान, बस या ट्रक, भारी निर्माण कार्य मशीन और विशाल आकार यान की नई टोल दरें निर्धारित कर दी गई हैं। हल्के मोटर वाहन यानी कार के लिए अब 685 रुपए, हल्के व्यावसायिक वाहनों के लिए 1090 रुपए देने होंगे। बस और ट्रक के लिए 2195 रुपए देने होंगे। निर्माण कार्य की भारी मशीनों के लिए 3365 रुपए लिए जाएंगे। इसके अलावा विशाल आकार के यान के लिए 4305 रुपए निर्धारित किए गए हैं।

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर नई दरें

इसी प्रकार आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे परहल्के मोटर वाहन यानी कार के लिए 655, हल्के व्यवसायिक यान के लिए 1035, बस या ट्रक के लिए 2075, भारी निर्माण कार्य मशीन के लिए 3170 और विशाल आकार यान के लिए 4070 रुपए देने होंगे। पहले की तुलना में यह वृद्धि 0.1 प्रतिशत से लेकर 2.9 प्रतिशत तक की गई है।

यह भी हुआ फैसला

बोर्ड बैठक में गंगा एक्सप्रेसवे में सेफ्टी कन्सल्टेन्स की नियुक्ति हेतु बिड प्रक्रिया के Request for proposal (आरएफपी) संबंधी प्रस्ताव पर मुहर के बाद निदेशक मण्डल को भेजा गया। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर चेंज ऑफ स्कोप के अन्तर्गत हो रहे कार्यों से अवगत कराते हुए अनुमोदन प्राप्त किया गया। गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण गुणवत्तापूर्वक कराने के साथ काम में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे परियोजना में इंस्टालेशन के साथ निर्माण कार्य तेज कराने के निर्देश दिए गए।

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे और आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर टोल कलेक्शन को निदेशक मण्डल से मंजूरी ली गई। गंगा एक्सप्रेसवे में सेफ्टी कन्सल्टेन्स की नियुक्ति के लिए  बिड अभिलेख प्रक्रिया की कार्यवाही पूरी कर ली गई है। अब तक सी एण्ड जी (क्लीयरिंग एण्ड ग्रबिंग) का कार्य 88 प्रतिशत से अधिक किया जा चुका है।

इसके साथ ही मिट्टी का कार्य भी 20 प्रतिशत से अधिक पूर्ण कर लिया गया है। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर चेंज ऑफ स्कोप के अन्तर्गत कराए जा रहे कार्यों का भी बोर्ड से अनुमोदन करा लिया गया। यूपी डिफेंस इण्डस्ट्रियल कारिडोर परियोजना के लखनऊ, कानपुर और अलीगढ़ नोड में अतिरिक्त भूमि प्राप्त करने के लिए भी बोर्ड की सहमति ली गई।

एनएचआई की दरें 15 फीसदी तक बढ़ीं

एनएचएआई एक अप्रैल से टोल टैक्स की दरें बढ़ाने जा रहा है। निजी वाहनों के लिए पांच और वाणिज्यिक वाहनों के लिए 15 फीसदी तक टोल टैक्स में बढ़ोतरी की तैयारी है। टोल की बढ़ी दरें 31 मार्च की मध्य रात से प्रभावी हो जाएंगी।

नई दिल्ली, हरियाणा व मथुरा की ओर से जयपुर व ग्वालियर की ओर जाने वाले वाहन चालकों को न्यू दक्षिणी बाइपास से गुजरने पर एक अप्रैल से अधिक टोल देना होगा। रायभा टोल के मैनेजर नरेंद्र चौधरी ने बताया कि कार-जीप चालकों को 75 के बजाय अब 80 रुपये टोल चुकाना होगा। बस और ट्रक से 255 के बजाय 265 रुपये टोल लिया जाएगा। मिनी बस से अब तक 120 रुपये टोल लिया जाता था। एक अप्रैल से यह टोल 130 रुपये हो जाएगा।

राजस्थान की यात्रा भी हो जाएगी महंगी

राजस्थान के एनएचएआई संचालित 95 टोल बूथों पर 1 अप्रैल से ज्यादा टोल देकर गुजरना होगा। इन टोल बूथ पर 31 मार्च की रात 12 बजे से रेट रिवाइज्ड हो जाएंगे। टोल की दरें 10 फीसदी बढ़ाई जाएंगी। हाईवे पर बने टोल बूथों पर कार चालकों को 5 से 10 रुपए तक अतिरिक्त देने होंगे। हालांकि प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक, पूरे देश में टोल की नई दरें एक अप्रैल से सड़क एवं परिवहन मंत्रालय की मंजूरी के बाद लागू होंगी।

'