Today Breaking News

गाजीपुर में जमीन के विवाद में मारपीट, पाटीदारों ने महिला को पीटा, मौत

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मुहम्मदाबाद थाना कोतवाली अंतर्गत करनपुरवा गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। मारपीट में एक महिला की चोट लगने से मृत्यु हो गई। जबकि उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया, वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

सुनीता (38) के बच्चे को पट्टीदार मार रहे थे। सुनीता बीच-बचाव करने सुनीता गई तो पट्टीदार उसके ऊपर टूट पड़े। सुनीता देवी को सीने पर गंभीर चोट लगी। जिसके बाद क्रोध में उन्होंने सुनीता का गला दबा दिया। जिसके कारण सुनीता देवी को अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। पुलिस जब वहां पर पहुंची तब सुनीता देवी की मृत्यु हो चुकी थी। सुनीता देवी के मरने से परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। सुनीता के बच्चों श्वेता ,विकास, आकाश अपनी मां के लिए बिलख रहे हैं। बच्चों में आकाश सबसे बड़ा है। पट्टीदारों के साथ हुई मारपीट में उसे भी चोटें आई हैं।

सुनीता देवी का अपने पट्टीदारों के साथ जमीनी विवाद था। इसी विवाद से गुरुवार को हुए मारपीट में सुनीता की मौत हुई। वह पेशे से प्राथमिक परिषदीय विद्यालय पडैनिया में शिक्षामित्र थी। कोतवाली थानाध्यक्ष घनानंद त्रिपाठी ने सुनीता की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस परिजनों की तहरीर के आधार पर जांच में जुट गई है।

'