गाजीपुर में माफिया मुख्तार अंसारी के चचेरे भाई मंसूर अंसारी की 18 दुकानें कुर्क
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में माफिया मुख्तार अंसारी के चचेरे भाई की दुकानों को कुर्क कर दिया है। मुहम्मदाबाद के यूसुफपुर बाजार में मंसूर अंसारी की कुल 18 दुकानों को सीज किया गया है। 6 मार्च को जिलाधिकारी कोर्ट से आदेश पारित हुआ था। 2020 में मुख्तार अंसारी के परिजन के प्रॉपर्टी का बटवारा हो गया था। इसी प्रॉपर्टी के बंटवारे के तहत मंसूर अंसारी को कुछ जमीन मिली थी। जिस पर उसने दुकानों का निर्माण कराया था।
पारिवारिक बटवारे में मंसूर ने प 71/73 फीट लम्बाई तथा 33/20 फीट चौड़ाई की भूमि मिली थी। जिसपर उसने भूतल पर 18 दुकानों का निर्माण कराया। जिसकी 71/73 फीट लंबाई तथा 33/20 फुट चौड़ाई है। कुर्क की गई दुकानों की वर्तमान कीमत का मूल्यांकन कर कुल 28 लाख कीमत, संबंधित विभाग की ओर से आंकी गई है।
अपराध के बल पर प्रॉपर्टी बनाने का आरोप
मुहम्मदाबाद पुलिस की ओर से 21 फरवरी को प्रशासन को रिपोर्ट भेजी गई थी कि मुख्तार अंसारी ने जरायम की दुनिया से काला धन अर्जित किया है। साथ ही अपने गिरोह के सदस्यों और अपने नजदीकियों को भी उसने लाभ पहुंचाया है। इसी के तहत प्रशासन लगातार मुख्तार अंसारी के करीबी और गैंग के सदस्यों को चिन्हित कर एक्शन ले रहा है। रविवार को हुए प्रशासनिक कार्रवाई के दौरान एसडीएम मुहम्मदाबाद ,सीओ मुहम्मदाबाद कोतवाल मुहम्मदाबाद के साथ ही भारी मात्रा में फोर्स भी मौजूद रही।