Today Breaking News

गाजीपुर में सॉल्वर गैंग के तीन सदस्यों पर रासुका, प्रिंसिपल-प्रबन्धक भी शामिल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित इंटरमीडिएट और हाईस्कूल की बोर्ड की परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह के सदस्यों में से 03 आरोपियों के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) की कार्रवाई की जा रही है। मालूम हो कि बीते 20 फरवरी को यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान सॉल्वर गैंग का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने 13 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था, जिनमें प्रबंधक और प्रिंसिपल भी शामिल थे।

नकल कराने वाले शिक्षा माफिया व इसके कारोबार में संलिप्त गिरोह के सदस्यो के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए रासुका में निरुद्ध किया गया है। यूपी बोर्ड की परीक्षा में नकल कराने वाले शिक्षा माफिया व अंतर्जनपदीय गिरोह के 03 आरोपियों सुनील सिंह, अजीत प्रताप सिंह और ओंकार नाथ सिंह पर यह कार्रवाई की गई है।

13 आरोपियों को किया गया था गिरफ्तार

मालूम हो कि थाना दुल्लहपुर पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त टीम द्वारा नकल कराने वाले गिरोह के प्राचार्य, प्रबंधक व फर्जी परीक्षार्थी समेत 14 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120 बी और उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 1998 तथा 35 /42 आधार कार्ड अधिनियम 2016 के तहत थाना दुल्लहपुर में मुकदमा पंजीकृत किया गया था।

ये सामान हुआ था बरामद

आरोपियों के कब्जे से हाईस्कूल, इंटरमीडिएट का 43 प्रवेश पत्र, 29 आधार कार्ड, एक मॉनिटर, 1 सीपीयू व 01 प्रिंटर मशीन बरामद हुआ था। विवेचना के बाद तीन आरोपियों के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 (N.S.A.) के तहत कार्यवाही की जा रही है। इन तीनो में एक प्रबन्धक और दो प्रिंसिपल बताए जा रहे है।

'