Today Breaking News

शादी में खाना खाकर 50 से ज्यादा लोग बीमार, मौके पर 12 एम्बुलेंस

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. उत्तर प्रदेश में गोरखपुर के पिपराइच में शादी में दावत खाने आए लोग फूड प्वॉइजनिंग के शिकार हो गए। आनन फानन में करीब 50 से ज्यादा लोग अभी तक अस्पताल में भर्ती किए जा चुके हैं। गोरखपुर के मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में लोगों को भर्ती किया गया है। कई लोगों की हालत और गंभीर बनी हुई है।

सीएमओ डॉ आशुतोष कुमार दुबे ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही तत्काल जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज को अलर्ट कर दिया गया है।

12 एंबुलेंस गाड़ियां लगाई गई हैं। डॉक्टर अंबुज श्रीवास्तव जिला अस्पताल पर मौजूद हैं। यहां पर एक महिला आई हुई है। उसकी स्थिति सामान्य है। सी एच सी पिपराइच पर डॉ नंदकुमार निगरानी रख रहे हैं।

'